राशि भविष्य जुलाई: 8 -12:32: से 10 22:55:बजे
-2020
राशि भविष्य- जानकारी जो आपके दिन को मंगलमय बनाए |किस दिनांक को महत्वपुर्ण कार्य नहीं करे | किस दिनांक को क्या नहीं खाये और सफलता के लिए क्या भोजन मे शामिल करे | दान क्या करे ?कौनसा मंत्र पढे ?आदि अनेक
पण्डित वी के तिवारी
(9424446706, jyotish9999@gmail.com)
ज्योतिष उपाधि : वाचस्पति, भूषण, महर्षि, शिरोमणि, मनीषी,रत्नाकर, मार्तण्ड, महर्षि वेदव्यास1(1990 तक),विशेषज्ञता :(1976 से) वास्तु, जन्म कुण्डली, मुहूर्त,
रत्न परामर्श, हस्तरेखा, पंचांग संपादक |
लेखक-वर्ष 1976 से 1990 तक ज्योतिष विद्वता हेतु अनेक बार सम्मानित यथा: ज्योतिष वाचस्पति, भूषण, महर्षि, शिरोमणि, मनीषी,
रत्नाकर, मार्तण्ड, महर्षि वेदव्यास1 ज्योतिष क्षेत्र अनुभव-48 वर्ष |
मेष राशि - चू,चे,चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ.
समग्र
दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए
तत्पर हैं | इस माह इतना अनुकूल
समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे मिलेगा | प्रत्येक कार्य आपके
अनुकूल होगा |
आपको अटकी हुई धनराशि भी प्राप्त हो सकती
है । व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको
प्रसन्नता, सुख व
विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है । परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप
व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं । विवाहित
व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है । यदि आप अविवाहित हैं और विवाह
हेतु उपयुक्त आयु के हैं तो आपको आदर्श साथी मिलने के पूर्ण अवसर हैं । इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त
सांसारिक सुख मिलने की संभावना है ।
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा व इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व
शान्तचित्त रहेंगे ।
वृष राशि -
ई, उ,ए, ओ, वा,वी, वू,वे, वो.
माह
की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक ,बिना समय का अपव्यय
कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग
करिए | जिस कार्य को भी
प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता
सुनिश्चित समझिए ,फिर आनेवाले 25 दिन तक निर्णय या
कार्य श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम समय नहीं मिलेगा कुछ नया
करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित है
। इस काल के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे
। यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है
। आप सम्मान, पदोन्नति
एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं । इस समय आप सत्ता में अधिकारी के पद पर आसीन हो
सकते हैं तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं । इस विशेष समय में आपकी
सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी । यदि आप
महिला हैं तो इस समय गर्भ धारण न करने के प्रति विशेष सावधानी बरतें क्योंकि इस
विशेष समय में आपको गर्भपात की यातना झेलनी पड़ सकती है । स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा ।
इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है ।
विशेष दिनांक –09 जुलाई राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर
हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या
विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
मिथुन राशि - का, की, कू,घ,ड,छ,के, को, ह.
भाग्य
एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर
हें | अपनी भावनाओ पर
नियंत्रण रखिए, आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं मानसिक
रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं व अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है
। यह सब कुछ होते हुए भी इस अवधि में कुछ
आलोकमय भी है । आप किसी धार्मिक अनुष्ठान अथवा दान जैसा पुण्य कार्य सफलतापूर्वक
करेंगे । आपको समाज में प्रसिद्धि भी मिलने की संभावना है । यदि चन्द्रमा क्षीण है तो दुर्भाग्य आपकी
योग्यता एक चुन्नौती दे सकता है क्योंकि घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़
सकती है । धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें क्योंकि आप इसे गँवा सकते हैं । शत्रुओं
पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की संभावना है । संतान से विवाद अथवा झगड़ा न करें ।
विशेष दिनांक 8- को यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू,डे,डो.
प्रत्येक
दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए |किसी भी प्रकार के
जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता |शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है |।
अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय
में मधुर सम्बन्ध रखें क्योंकि आप उनकी नजरों में गिरना नहीं चाहते । उनसे किसी भी
प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें ।
स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क
रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है । व्यर्थ की चिन्ता
व भय को पास न फटकने दें क्योंकि इनसे मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है । अच्छे
भोजन का लोभ संवरण करने का प्रयत्न करें । इपने जीवन के प्रति कोई खतरा मोल न लें
।
सिंह राशि 🐅 - मा, मी,मू,मे,मो,टा,टी, टू, टे.
इस समय जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन
होंगे । यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है । आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है ।
आपको सट्टे में
अपने कार्य में) लाभ हो सकता है या अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है । यदि आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यही उचित समय है । यह खगोलीय गति सम्मान, सांसारिक सुख व सुस्वादु भोजन का आनन्द मिलने का सूचक है । यह अवधि आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी । इसके अतिरिक्त नए मित्र, विशेषकर विपरीत लिंग वाले मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है । दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे । संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । ।
अपने कार्य में) लाभ हो सकता है या अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है । यदि आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यही उचित समय है । यह खगोलीय गति सम्मान, सांसारिक सुख व सुस्वादु भोजन का आनन्द मिलने का सूचक है । यह अवधि आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी । इसके अतिरिक्त नए मित्र, विशेषकर विपरीत लिंग वाले मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है । दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे । संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । ।
विशेष ध्यातव्य दिनांक –10 जुलाई
राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर
हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या
विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कन्या राशि🏻♀️- टो,प,पी, पू,ष,ण,ठ,पे, पो.
उदर
कष्ट संभव है | रोजगार,व्यवसाय मे आशा के
अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है | शत्रु वर्ग के
विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है | विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के
सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे |।यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है
क्योंकि आप सफल हो सकते हैं । यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान
पाने का हो सकता है । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष
रुप से विरीत लिंग वालों को । स्वास्थ्य
अच्छा रहेगा और आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे । कुल मिलाकर इस अवधि में आप
प्रसन्न रहेंगे ।
विशेष दिनांक –09 जुलाई राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर
हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या
विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
तुला राशि - रा, री, रू,रे, रो, ता,ती, तू, ते.
यदि आप व्यापारी हैं तो जो भी लाभप्रद
लेन-देन है । उसे सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं । यदि आप विदेश जाने
की योजना बना रहे हैं तो यात्रा हेतु हरी झंडी मिलने से पहले आपको कुछ बाधाएं पार
करनी होंगी । अपने कार्य इच्छानुसार पूरे
न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत रहेंगे । जो भी हो आपको इस कटु सत्य को
झेलना ही पड़ेगा जबकि आपके मित्रों को मनचाही सराहना मिलेगी, और इस
सबसे आप और भी त्रस्त होंगे । आप पेट की
समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं
विशेष दिनांक 8,- को यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
वृश्चिक राशि - तो, ना, नी,नू,ने, नो, या, यी,यू.
शारीरिक
मानसिक कम से कम | पूर्ण मनोयोग से
धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण
रखिए | सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य
लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर
होगा |
अत: स्वयं का व परिवार के स्वास्थ्य का
विशेष ध्यान रखना व सावधानी बरतना आवश्यक है । हो सकता है कि आपको पेट की गड़बड़ी
व छाती में बैचेनी जैसी समस्याएँ झेलनी पड़े । स्वास्थ्य में गिरावट चिन्ता का
विषय बन सकता है । परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी का स्वास्थ्य चिन्ता का
कारण बन सकता है । मानसिक रुप से आप अशांत
व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति सशंकित रह सकते हैं । आप विषाद, व्यर्थ
का भय व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें । अपने आत्मविश्वास पर उस
समय विशेष रुप से भरोसा रखें । अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए
रखें । आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है, खर्चे
बढ़ सकते हैं और अनियंत्रित क्रोध पर अंकुश रखें और ऐसी हर बात से दूर रहें जो
इसका कारण बने ।
विशेष ध्यातव्य दिनांक –10 जुलाई
राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर
हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या
विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
धनु राशि - ये, यो, भ,भी, भू, ध,फ,ढ,भे.
विरोधियों
एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी |
चन्द्रमा की यह गति लक्ष्यों की प्राप्ति
व प्रयासों में सफलता दर्शाती है । इस विशेष समय आप ख्याति का स्वाद भी चख सकते हैं
। यह समय धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण
है । बकाया राशि की प्राप्ति, धन की प्राप्ति तथा कार्य के फलस्वरुप आर्थिक लाभ
की आप आशा कर सकते हैं । घर के लिए भी यह
समय सुख से परिपूर्ण है । आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र व विपरीत लिंग वाले का अन्तरंग
शारीरिक सम्पर्क मिल सकता है । आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया
गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । यदि
आप पुरुष हैं स्त्री मित्र और स्त्री हैं तो पुरुष बनेंगे और उनके साथ अच्छा समय
व्यतीत होगा ।
मकर राशि - भो,जा, जी, खी,खू,खे, खो, ग,गी.
आर्थिक
एवं पारिवारिक पक्ष के सुख मे कमी होगी | यह विशेष रुप से धन की हानि दर्शाता है । अपने
व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें । कुछ ऐसी आडम्बरयुक्त वस्तुएं आपको लुभा लें जिन
पर आप धन व्यय कर दें परन्तु बाद में वे आपको अनावश्यक प्रतीत हों । इस दौरान आप लोगों से अपने व्यवहार के प्रति
विशेष सतर्क रहें । इन दिनों यदि आप विवाद में भी पड़ें तो वह व्यर्थ में झगड़े का
रुप ले सकता है । आपके सम्मान के लिए ये अत्यंत नाजुक दौर है । अपना सम्मान व
प्रतिष्ठा बचाए रखें क्योंकि तनिक सी भी असावधानी इन्हें ठेस पहुँचा सकती है
। कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं परन्तु
आप अविचलित रहें क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी । विश्वास रखें, परिश्रम
का फल अवश्य मिलता है चाहे आप थकान ही महसूस क्यों ना करें
विशेष दिनांक 8- को यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कुंभ राशि - गू, गे,गो, सा, सी, सू,से, सो, द.
नए
समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन,तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी |यह काल निश्चित रुप से आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन, सुविधापूर्वक
उपलब्ध कराएगा । साथ ही आपको शारीरिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित
सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय सर्वोत्तम मित्र व परिचित निश्चित रुप से
मिलेंगे । सौभाग्य, सुख व उच्चतम सम्मान इस अवधि की विशेषता है
। यह समय आपके व आपके परिवार के लिए रोगों
से मुक्त रहने का है । कोई शारीरिक व्याधि आपके पास नहीं फटकेगी । जीवन में शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान
करेगा । फिर भी प्रयत्न करिए कि आप अपनी
ही भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं । आर्थिक रुप से भी यह
एक अच्छा समय है । पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति तथा कार्य में उन्नति भी
हो सकती है ।
मीन राशि - दी, दू,थ,झ,ञ,दे, दो, चा,ची
-“यात्रा, व्यय,विवाद,जोखिम के कार्य एवं
मीटिंग,परामर्श लंबित स्थगित रखिए या
अतिरिक्त सूझबूझ से समय निकालिए । अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के
प्रति विशेष सचेत रहें क्योंकि संभव है आपको मनवांछित फल न मिले । स्वास्थ्य की ओर
ध्यान देने की आवश्यकता है । इस काल में आँखों में कोई संक्रमण हो सकता है अत:
आँखों का विशेष ध्यान रखें । मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं ।
आप अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा
आवेश में न आएँ । अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें क्योंकि संभव है आप अपने पद का लाभ उठाकर कोई
अन्यायपूर्ण कार्य कर बैठें । घर पर भी
सावधान रहें, ऐसा न हो
कि सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता हो जाए । अपना सम्मान व प्रतिष्ठा बनाए
रखने का विशेष ध्यान रखना पड़ सकता है ।
विशेष ध्यातव्य दिनांक –09-10 जुलाई
राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर
हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या
विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
*******************
उपाय-
विशेष-सभी राशियों के लिए उपयोगी सफलताप्रद जानकारी-
*हवन के लिए उत्तम 08 जुलाई;
उपाय-
विशेष-सभी राशियों के लिए उपयोगी सफलताप्रद जानकारी-
1-*Avoid-( त्याज्य,वर्जित )
कष्ट,बाधा से वचाव,दिनांक के सामने लिखे पदार्थ का भोजन
नहीं करिएगा –
दिनांक –08 –जौ,तिल,फल;
दिनांक 09 – मूंग,नामक;
दिनांक 10-फल;
2-*To be Consumed for
success-Before door step out-
सफलता के
लिए,घर से प्रस्थान के पूर्व भोजन मे क्या खाये पिये--
दिनांक –08- मूंग,चावल;
दिनांक 09 –जौ;
दिनांक 10-हविष्य;
3-दान एवं मंत्र –
कुंडली या गोचर मे अशुभ ग्रह होने पर उपयोगी-|
दिनांक08- स्नान जल मे मिलाएँ
सौभाग्य वृद्धि के लिए नदी या तीर्थ जल,चावल,मोती शहद, जायफल ,पिपरामुल ,नदी या
तीर्थ जल; |
बाधा मुक्ति के लिए दान- मूंग ,हरा वस्त्र ,हरी चूड़ी,पालक ,फल कपूर | (दान किसे दे -कन्या,व्यापारी,हिजड़ा,) |
दिनांक 09-
स्नान जल मे मिलाएँ
सौभाग्य वृद्धि के लिए नदी या तीर्थ जल,-चमेली पुष्प ,सफेद के अभाव मे
पीली सरसों ,गूलर ,मुलेठी , |
दान किसे दे -आयु मे बड़े,ब्राह्मण,विद्वान |
बाधा मुक्ति के लिए दान- पीला अनाज ,चना दाल, नमक ,शकर, पीले पुष्प पीला वस्त्र पीला फल पपीता केला आदि(ज्ञानी पुरुष,ब्राह्मण को ,विष्णु,कृष्ण,राम मंदिर मे ) |
दिनांक 10-
स्नान जल मे मिलाएँ
सौभाग्य वृद्धि के लिए नदी या तीर्थ जल,पिपरामुल,जायफल ,केसर,चंदन ,हल्दी, |
बाधा मुक्ति के लिए दान- चावल ,चांदी मिश्री ,सफेद पुष्प, दही ,सफेद वस्त्र, सफेद चंदन, सुगंधित द्रव्य(सफ़ेद गाय को |
(दान किसे दे - सफ़ेद गाय कन्या या देवी मंदिर) |
Don’t you want good luck ?
-Lucky Day, Colors, Number, Month, Gems, Direction Person- Doctor, Better half, Boss, Servant . Friends, Place-Collage, Institute, Apartment ,City, Area,
Coaching
1- B-दान -क्या ,किसको,किस दिनांक को करे| Gift-which things, To whom, When
2-
C-कौन2 से देवता , मंत्र ,आपके कुल के देवता, God, Godess, Fast day
A- विवाह मिलान Match-making
I was very happy to have found this site. I wanted to thank you for this excellent post. I definitely enjoyed every little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you post in the future
जवाब देंहटाएंMuslim Astrologer In France
Great info! Very simple and easy…nobody can explain as interesting as this. I appreciate your time and effort on making things simple and easily understandable. I have bookmarked your site...
जवाब देंहटाएंBest Astrologer In Australia