| Chaturmas- चातुर्मास /चौमासा 01 जुलाई से - 25 नवंबर , 2020 ( बुधवार) तक पाँच माह का चातुर्मास मास | क्या है- चातुर्मास 4 महीने की अवधि है , जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है। -देवशयनी एकादशी से श्री विष्णु पाताल के राजा बलि के यहां चार मास निवास करते हैं| - 4 माह हैं- श्रावण , भाद्रपद , आश्विन और कार्तिक। चातुर्मास के प्रारंभ को ' देवशयनी एकादशी ' कहा जाता है और अंत को ' देवोत्थान एकादशी ' । चार महीने विष्णु के नेत्रों में योगनिद्रा- ब्रह्मवैवर्त पुराण - योगनिद्रा ने भगवान विष्णु को प्रसन्न किया और प्रार्थना की आप मुझे अपने अंगों में स्थान दीजिए । श्री विष्णु ने अपने नेत्रों में योगनिद्रा को स्थान कहा कि तुम वर्ष में चार मास मेरे नेत्रो मे रहोगी। - 4 महीने व्रत , भक्ति और शुभ कर्म के , - 4 माह में से प्रथम माह तो सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। - ये ४ महीने दुर्लभ हैं। दिन में केवल एक ही बार भोजन करना चाहिए। · हिन्दू धर्म के त्योहारों का अधिकांश चौम...
ज्योतिषी,वास्तु रत्न, हस्तरेखा ,अनुष्ठान,धर्म,व्रत,पर्व, |