धन त्रयोदशी से दीपावली तक पूजा का श्रेष्ठ समय (25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर 2019 ) ज्योतिष-शिरोमणि पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी (भोपाल- 9424446706 ) धनतेरस - 25 अक्तूबर 1/ सफलता एवं कामना पूरक अभिजीत / विशुद्ध अमृत काल महत्व है | ** नाम के आधार पर शुभ काल - *** अभिजीत सर्व कार्य के लिए सफलता का 11:45 से 12:20 तक , दोपहर विजय मुहूर्त 2:00 बजे से 2:40 बजे तक , पूजा अर्चना के लिए गोधूलि 540 से 6:00 बजे तक शाम को , रात्रि कालीन निशीथ पूजा के लिए श्रेष्ठ समय 11:45 से 12:20 तक स्नानादि के लिए शुभ समय प्रातः 4:45 से 5:30 तक रहेगा. 2/ सम्पदा कार्य आरंभ की स्थिरता के लिए उपयोगी लग्न | शुभ लग्न वृश्चिक लग्न प्रातः 810 से 10:10 तक . मकर लग्न दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक कुंभ लग्न 2:17 से 3:35 तक . मीन लग्न 3:50 से 5:05 तक. मेष लग्न 521 से 7:00 बजे तक. कर्क लग्न रात्री में 11:13 से सिंह लग्न रात्रि 1:20 से 325 तक रहेगी. लग्न के आधार पर वृषभ लग्न स्थिर लग्
ज्योतिषी,वास्तु रत्न, हस्तरेखा ,अनुष्ठान,धर्म,व्रत,पर्व, |