सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Raashifal लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राशिफल -18 जून 15:02:53 से 21 जून 2020 00:34:33 | (भविष्य मंत्र,दान,उपाय )

विशेष - समस्त राशियों के लिए खाद्य , अखाद्य , दान , मंत्र आदि | मात्रा अपनी इच्छा के अनुसार | Avoid -   त्याज्य , वर्जित )कष्ट , बाधा से वचाव , दिनांक के सामने लिखे पदार्थ का भोजन नहीं करिएगा – दिनांक 19 -  बेगन ,  भटा 20- उडद  21- मांस ,  प्याज ,  कुंदरु ,  मसूर | सफलता के लिए , घर से प्रस्थान के पूर्व भोजन मे क्या खाये पिये- दिनांक 19 – खीर या चावल+दूध , कच्चा दूध  20 -  गुड-भात 21- खिचड़ी | दान मंत्र – (दशा या अंतर्दशा , अशुभ स्थिति मे कुंडली या गोचर मे ग्रह होने पर उपयोगी , कष्ट बाधा रोकने या उनके कुप्रभाव कम करने के लिए | दिनांक 19 -श्वेत रंग के पुष्प , वस्त्र , दहि ; ॐ इंद्राय नमः | श्रीम नमः | दिनांक 20 - स्टील का सिक्का , पीपल वृक्ष पर दीपक तिल के तैल का , ॐ पिप्पलाद ऋषिये नमः | ॐ हनुमते   नमः | दिनांक 21 -दान-लाल या नारंगी रंग के वस्त्र , वस्तु पुष्प : गुड या गेहूं या उससे से निर्मित पदार्ध यथा –रोटी , ब्रेड , पाव , बिस्कूट | पुराने वस्त्र , काले तिल | मंत्र-ॐ आदित्यानमः | राहू कवच या स्त्रोत ,...

राशिफल -16 जून -03:17:18 से 18 जून 2020-15:02:53 तक |

मेष नए समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन , तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी | यह आपके जीवन में प्रत्यक्ष रुप से सकारात्मक परिवर्तन लाएगा । उनमें से एक है मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द । यह काल निश्चित रुप से आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन , सुविधापूर्वक उपलब्ध कराएगा । साथ ही आपको शारीरिक सुख-साधन , उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय सर्वोत्तम मित्र व परिचित निश्चित रुप से मिलेंगे । आपके दाम्पत्य जीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा । दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं ।   सौभाग्य , सुख व उच्चतम सम्मान इस अवधि की विशेषता है ।   यह समय आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने का है । आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है । पुराने दिए ऋणों , आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति तथा कार्य में उन्नति भी हो सकती है । दिनांक 17- प्रशासकीय , योजना ,   के वर्ग , व्यापारिक नए कार्य , यात्रा , निर्णय , नए कार्य का शुभारंभ  ,  महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर ,  बैठक  , कर्मचारी ...