सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राशिफल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राशिफल - 31 मार्च 2020 06:05:16 से 2 अप्रैल 2020 13:31:35

मेष राशि 31 मार्च 2020   06:05:16 से 2 अप्रैल 2020   13:31:35)   इस अवधि में चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में होता हुआ गोचर करेगा । चन्द्रमा की यह गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शाती है । इस विशेष समय आप ख्याति का स्वाद भी चख सकते हैं ।   यह समय धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है । बकाया राशि की प्राप्ति , धन की प्राप्ति तथा कार्य के फलस्वरुप आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं ।   घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है । आपको अति उत्तम भोजन , वस्त्र व विपरीत लिंग वाले का अन्तरंग शारीरिक सम्पर्क मिल सकता है । आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । यदि आप पुरुष हैं स्त्री मित्र और स्त्री हैं तो पुरुष बनेंगे और उनके साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । वृष राशि 31 मार्च 2020   06:05:16 से 2 अप्रैल 2020   13:31:35)   इस अवधि में चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में होता हुआ गोचर करेगा । यह विशेष रुप से धन की हानि दर्शाता है । अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें ...