राशी भविष्य-नक्षत्र,नाम उपाय-16 जनवरी 2025
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ज्योतिष शिरोमणि “पंडित वी. के. तिवारी”-1972 से ;
डॉ आर.दीक्षित(वास्तु) डॉ एस.तिवारी(वैदिक ज्योतिष) 9424446706;बैंगलोर
वयं शुभकामना:
• प्रार्थयामहे भव शतायुषी, ईश्वरः सदा त्वां च रक्षतु।
----------------------------------------------------------------------
तिथि नक्षत्र व्रत –सौभाग्य सुन्दरी व्रत पर्व:
पौष गुरुवार कृष्ण ,
तिथि- तृतीया
(varjit- )
नक्षत्र- अश्लेशा–दान ;
चंद्रमा: कर्क राशी;
पूजा हेतु शुभ समय (कार्य आरम्भ अशुभ) - विषघटी-00:05-01:21 बजे;
अशुभ 10:27-11:16;
3-परामर्श-महत्वपूर्ण कार्य (वार्ता, यात्रा, शॉपिंग निर्णय,परामर्श देने-लेने) से बचें,वर्जित ----
A—वृष,कन्या,मकर राशी ;
विशेष –मकर राशी —
श्रवण ,
धनिष्ठ -1-2 –चरण ,
उत्तराषाढा 2.3.4.– चरण;
11:16 बजे के बाद –
*उत्तराषाढा के अन्तिम 2.3.4 चरण /पद,एवं श्रवण, धनिष्ठा के प्रथम1, 2 चरण में जन्म वालो ,तथा मकर,कन्या,वृष राशि के लिए सुख- सफलता की संभावना अति अल्प रहेगी,, केवल दैनिक नियमित कार्य का सुझाव दिया जा सकता है।
v
11:15 बजे तक-
नाम के प्रथम अक्षर,(व्यक्ति,कम्पनी,स्थान ,संसथान )के लिए दिन बाधक सिद्ध हो सकता है
- -ये यो भ,भी भू ध,फ,ढ,भे. मा मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू, टे ,चू,चे,चो ला ली लू ले लो अ . अनुष्ठान,पूजा,दान,क्रय,विक्रय,निर्णय लेने के परिणाम मन के अनुकूल नहीं मिलेंगे
- शेष समस्त नाम वालो को दैनिक व्यवहार में सफलता मिलेगी . हेतु उत्तम रहेगा
---------------------------------------------------------------------
Aries (मेष राशि) - चू,चे,चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ.
कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है।व्यापारमे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं।वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे।
विशेष-1. प्रशासकीय,योजना संबन्धित वर्ग - महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक, विवादास्पद मामलों मे निर्णय, Presentation। 2. व्यापारी वर्ग- नए सौदे, के परिणाम अपेक्षा केअनुसार होना संदिग्ध है। 3. राजनेता, जन संपर्क, अभिकर्ता (Politician, Agent, Public relation) वर्ग –विवादास्पद निर्णय, मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा।
Taurus (वृष राशि) - ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो.
प्रयासों में सफलता व लक्ष्यों की प्राप्ति व के योग है।यह समय धन की दृष्टि से सौभाग्यपूर्ण है। घर परिवार के लिए समय सुख से परिपूर्ण है।रुचि पूर्ण भोजन, वस्त्र सुख योग है।आज आप हर परिस्थिति निराकृत करने मे सफल हो सकते हैं।आज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको संतुष्टि देगा।मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा।मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
• विजय पथ के पथिक होंगे आप।
Gemini (मिथुन राशि) - का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह.
• यह स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ नकारात्मक परिणामों का सूचक है।परिवार का सदस्य अथवा परचित सुख बाधा का कारण बन सकता है।मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति सशंकित रह सकते हैं।आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है। खर्चे बढ़ सकते हैं।यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है।क्रोध पर अंकुश रखें।
Cancer (कर्क राशि) -ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू,डे,डो.
• नए कार्य में सफलता मिलेगी।महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी।राजनीतिक एवं सामाजिक वर्ग के लिए या जनप्रतिनिधि अथवा कंपनी प्रतिनिधि के लिए विशेष दिन है।लंबी यात्रा स्थगित रखना उचित होगा।आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक सुख यथेष्ट है।
Leo (सिंह राशि) –मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे.
अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें।आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें।व्यर्थ में झगड़े की संभावना है।आप किसी भी प्रकार के सुझाव, परामर्श, बीच वचाव या विवाद में न पड़ें।कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं। शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट उपाय विशेष
:कार्य प्रगति अल्प, अनपेक्षित समस्याये, प्रयास –सुपरिणाम संदिग्ध. कम बोलना,सुझाव नहीं देना , निर्णय स्थगन या निष्क्रियता, उपयोगी:,
महसूस करेंगे।मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे आर्थिक स्थिति कमजोर एवं लाभ मे कमी होगी।
Virgo (कन्या राशि)- टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो.
आपको शारीरिक एवं मानसिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी।प्रिय मित्र व परिचित मिलेंगे।आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है।पारिवारिकजीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा।सौभाग्य, सुख व सम्मान इस अवधि की विशेषता है।मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द मिलने का योग है।आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है।जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोषप्रदरहेगा। परामर्श-श्रेष्ठ दिन –
कार्य प्रगति एवं प्रयास –सुपरिणाम अपेक्षानुसार ,समस्याये-सुलझाने के सुअवसर, निर्णय ,परामर्श कार्य सफल, सक्रिता अधिक ताम स्वर्णिम अनमोल समय का भर पुर लाभ उठाये,\.
Libra (तुला राशि) - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते.
यह दिन अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा।पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं।दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे।व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा।राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है।व्यक्तिगत रुप से प्रयासों मे सफलता मिलेगी।आपके प्रयासो के पंछी को सफलता के पंख लग रहे हैं। विशेष-1. प्रशासकीय,योजना संबन्धित वर्ग - महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक, विवादास्पद मामलों मे निर्णय, Presentation। 2. व्यापारी वर्ग- नए सौदे, के परिणाम अपेक्षा केअनुसार होना संदिग्ध है। 3. राजनेता, जन संपर्क, अभिकर्ता (Politician, Agent, Public relation) वर्ग –विवादास्पद निर्णय, मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा। परामर्श-श्रेष्ठ दिन –
कार्य प्रगति एवं प्रयास –सुपरिणाम अपेक्षानुसार ,समस्याये-सुलझाने के सुअवसर, निर्णय ,परामर्श कार्य सफल, सक्रिता अधिक ताम स्वर्णिम अनमोल समय का भर पुर लाभ उठाये,\.
Scorpio (वृश्चिक राशि) - तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी,यू.
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है।धन व्यय करने मे, विनियोजन मे नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है।विशेष सावधान रहें, व्यवहार संतुलन रखे।आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा दैनिक जीवन या कार्य स्थल में सम्मान को ठेस न पहुंचे। विशेष-1. प्रशासकीय,योजना संबन्धित वर्ग - महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक, विवादास्पद मामलों मे निर्णय, Presentation। 2. व्यापारी वर्ग- नए सौदे, के परिणाम अपेक्षा केअनुसार होना संदिग्ध है। 3. राजनेता, जन संपर्क, अभिकर्ता (Politician, Agent, Public relation) वर्ग –विवादास्पद निर्णय, मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा।
Sagittarius (धनु राशि) –ये, यो, भ,भी, भू, ध,फ,ढ,भे.
असुविधा, असहयोग, समन्वयहीन, अपेक्षा के विपरीत स्थिति का समय है।किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए।सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं।यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है।आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है।आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है।अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें।
Capricon (मकर राशि) - भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी.
यह दिन सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है।आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है।अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है।आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी।प्रेम या नए मित्र, मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है।संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।मन की शान्ति प्रसन्नता के सुयोग हैं।
Aquarius (कुंभ राशि) - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द.
सफलता की संभावना प्रबल हैं।यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है।आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे।नए मित्र भी बनाएँगे।मित्रों से सहयोग मिलेगा।प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।आप निरोग काया का आनन्द उठाएँगे।कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे।विजयश्री आपके साथ होगी।मनोबल उत्तम रहेगा।राजनीति एवं जनसम्पर्क से लाभ सफलता मिलेगी।
Pisces (मीन राशि) -दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची.
कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है।व्यापारमे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं।वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे।
_उपाय____________________
Auspicious Tasks: Home decoration, religious ceremonies, legal matters, business inauguration, and planning.
1. Effect of New Clothes: MisLeads to progress and wealth. Using new clothes might result in quick deterioration and deccreased happiness.
Donate: Honey, milk, and sesame seeds.
Priority: Health and land-related tasks.
Nakshatra Food: Curd, milk, and ghee are beneficial
ॐ नमोSस्तु सर्पेभ्यो के च पृथ्विमनु:।
ये अन्तरिक्षे यो देवितेभ्य: सर्पेभ्यो नम:।
ॐ सर्पेभ्यो नम:।
नक्षत्र देवता मंत्र :- ॐ सर्पेभ्यो नमः। सरीसृप से सुरक्षा एवं धन बचत के लिए उपयोगी ।
नक्षत्र मंत्र :- ॐ आश्लेषायै नमः.
*************
दिन का भविष्य जानने की विधि-
(नाम एवं जन्म राशी दोनों का प्रभाव होता है)
1अपने प्रचलित नाम एवं जन्म राशी के भविष्य को पढ़िए ,यदि दोनों उत्तम तो दिन श्रेष्ठ सफल व्यतीत होगा ।
- नाम से अशुभ होने पर-यात्रा,गृह,प्रवेश,व्यवहारिक-कार्य,ज्वाइनिंग,आवेदन,परामर्श देना,जोखिम,विवाद हितकर नहीं होगा l
Aaj kesar ki puja evm arpn - वृक्ष: नागकेसर
बिल्ली को भोजन दे.
नाग की पूजा करे . नागदेव कोप या विष भय नहीं।
सर्पेभ्यो नम: । ॐ आश्लेषायै नमःl
********************************
- यात्रारंभ के पर्व - ‘रवि को पान , काले तिल खा कर निकलने से - उद्देश्य सफल, एवं सुरक्षा होगी
आज नए वस्त्र.आभूषण धारण/पहनने./प्रयोग करने के संभावित प्रभाव-
जब भी इस वस्त्र या आभूषण को भविष्य में प्रयोग करेंगे तो-
हानि, व्यय, आकस्मिक खर्च बढ़ता है।कार्य लंबित, सफलता में रूकावट।*
v जन्म नक्षत्र अश्विनी भरणी रोहिणी आर्द्रा पुष्य मघा पूर्वाफाल्गुनी हस्त स्वाती अनुराधा मूल पूर्वाषाढा श्रवण शतभिषा उत्तर भाद्रपद दिन सफलता-सुख पूर्ण उत्तम .
दुर्लभ पुष्कर नवांश आदि-=
( 06:465 सूर्योदय आधारित,अपने नगर के सूर्योदय से ( स्थानीय समय) से संशोधनीय )
श्रेष्ठ समय आगामी 24 घंटे में –
07:36-07:39; 13:10-13:14; 17:31-17:38;
23:06-23:13; 01:52-02:08 ; 02:49-02:59
दुर्गा पूजा- 13:55-15:21; बजे ;
शिव अभिषेक:- shubh ,
हवन:आहुति-यज्ञ परामर्श
दैनिक हवन- अशुभ
ग्रह विशेष की अनिष्ट शान्ति हवन: शुभ
रुद्र शिव हवन(:दुःख परेशानी )वर्जित अशुभ;
विष्णु हवन:-शुभ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें