सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नए वस्त्र : सुख-दुख ,सफलता-असफलता निर्धारक।

नए वस्त्र :  सुख-दुख ,सफलता-असफलता निर्धारक।
ज्योतिष शिरोमणि - पण्डित वी के तिवारी
(9424446706, jyotish9999@gmail.com)
ज्योतिष उपाधि : वाचस्पतिभूषणमहर्षिशिरोमणिमनीषी,
 रत्नाकरमार्तण्डमहर्षि वेदव्यास1(1990 तक),
विशेषज्ञता :(1976 से) वास्तुजन्म कुण्डलीमुहूर्त,
रत्न परामर्शहस्तरेखापंचांग संपादक

(
यह लेख -राजनेता ,नौकरी पेशा,प्रशासनिक अधिकारीव्यापारी ,
 धार्मिक प्रवृत्ति के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग के लिए भी विशेष उपयोगी है।)
1
हतप्रभ करतींआकस्मिक घटनाएं -
दैनिक जीवन में  ,  कभी2   अकारण या आकस्मिक रूप से
 परिवार के सदस्यों से ,मित्रों से क्लेश,कलह,मतभेद ,विवाद ;
या रोगधन हानि,  जल या विष से कष्ट अधिकारी वर्ग
से अपमानअशिष्टताचोरी धन हानि प्राण भय /संकट
होते हैं।   हम कारण भी कई बार समझ नही पाते,ऐसा क्यों हुआ?2घटनाओं को आमंत्रित न करे?
  
उपरिलिखित  या इन घटनाओं को हम  कुछ सीमा तक
 अवश्य रोक  भी सकते हैं।  या जीवन में
 "वस्त्रपरक-आत्मानुशासन"  की उपेक्षा कर ,इन घटनाओं
को  अनजाने में आमंत्रित भी करते रहे  
3क्या आप जानते हैं  ?
केवल नए वस्त्र आभूषण  "अनुचित समय या योग" में  पहनने से ,
आप अनेकों  ऊपर लिखित कष्ट बाधाओं  को आमन्त्रित कर बैठते हैं।
4
-प्रारब्ध पर नियंत्रण-वस्त्रो से-
प्रारब्ध  (जो पूर्व जन्म में कर्म करअर्जित कष्ट) लाए हैं  ,
उनको  भी आप बिना पूजा-पाठ दान धर्म के रोक सकते हैं ।
वह भी नूतन वस्त्र ,अलंकार उचित समय दिन,तिथि,
नक्षत्र में प्रथम बार पहन कर।
  
5-नए परिधान चाहे जब नही पहने-
जीवन में छोटी-छोटी बातों का भी विशेष महत्व होता है
हम सुखी जीवन के लिए यदि अपना  आत्मानुशासन
नहीं बनाएंगे तो निश्चित रूप से हमारे जीवन में अनेक
 समस्याएं कभी छोटी कमी बड़ी उपस्थित होती रहेंगी ।।
वस्त्र या आभूषण हम जब भी पहनते हैं उस समय ही
 निर्धारित हो जाता है कि इस वस्त्रआभूषण  को
पहनने से सामान्य जीवन में क्या शुभ अशुभ प्रभाव होंगे।
परामर्श-
   
आवश्यक है कि हम जब भी कोई नया वस्त्र पहने
 तो ज्योतिष  के सिद्धांतों के अनुसार  ही (वस्त्र धारण करें)पहने।
मनचाहे फल प्राप्त कैसे करे?
ज्योतिष के निदेशानुसार वस्त्र  विशेष को आप जब भी पहनेंगे ,
आपके मनचाहे विशेष प्रकार के अनुकूल फल प्राप्त होंगे ।।
           
अज्ञानता में शुभ-अशुभ संभावना भाग्य आधीन-
            
दैनिक जीवन में हम यह सब ध्यान नहीं रखते हैं ।
हमको यह पता नहीं होता कि कौन सा शुभ समय है।
जब वस्त्र  हमारे ज्ञान के लिए ,धन के लिए  ,पुत्र सुख
के लिए अभिलाषा ओं की पूर्ति के लिए सफलता के
लिए  उत्तम होगा या,अनुकूलन (Favour)प्रदान करेगा ।

  
आप के समय को विनिष्ट ना करते हुए,आपके
शुभ चिंतन ,उत्कर्ष ,उत्थानसुखशांति के लिए
  माह जून से 2020 की  समस्त शुभ दिनांक  वस्त्र या आभूषण
 धारण या पहनने की , का विवरण  प्रस्तुत है-
1सुख,उपहार प्राप्ति ,प्रसन्नता-(Normally good, Plesent)-जून-1,15,17,24,जुलाई-17,29,30;अगस्त-10,अक्टूबर-1,2,16 From 03 PM,29,30,नवम्बर-13,26,27
Dec-10,11,23,24,
2आर्थिक अनुकूलन-(Financial good, Income, Profit)-
June-19-After10:30AM,10Upto13:30:
जुलाई-8;अगस्त-5,13,17,
Sept-09From 11:15:
अक्टूबर-7,
Dec-4 Upto13:40 ;30,
31Upto 19:50 ;
3-सफलताअपेक्षा पूर्णता(Over all Success)-May28-up to 07.25AM;जून-24 up to 01pm,29 up to 07.25
Sept-10 -After 13:30;; 18- From. 07 AM,*
अक्टूबर-16,नवम्बर-12,
Dec-10 Upto09:55 ; 31 After19:50

4-प्रेम,आत्मीय से मिलन,(Good for relation,
Meeting with some one close person,Popularity,
 More Convincing power, Good for public
 meeting, Presentation,such as Politician,
Sales executive,welfare executive)-
जून-04,05,10-After3pm,11,29जुलाई-1,2,अगस्त-26-upto 13.00;
sept-
5-अधिकारपद उपभोगकार्य-मूल्यांकन में
 अनुकूलन-(Power, Post, Respect,Honour,
Support from higher&Subordinates)-
अगस्त-7From13:40,21
Sept-5,
अक्टूबर-15,नवम्बर-11,दिसम्बर-9;6संतान पक्ष से अनुकूलन(Pleasure from Children)
Sept-04,18-upto07AM
अक्टूबर-29 Upto12noon
नवम्बर-25;
Dec-After 12:35 Noon
दी गयी दिनांक मे -जून माह मे 8:30=10:
13:00-15 बजे भी शुभ समय  होगा |

    उपरिलिखित माह एवम दर्शित दिनांक के अतिरिक्त
नए वस्त्र धारण न केवल क्लेशकलह,दुखहानिचोट,
 रोग ,बड़ो से या अधिकारी से प्रताड़ना के साथ प्राण
संकट में भी डाल सकते हैं।
मंगल कार्य या उत्सव में अपवाद स्वरूप नए वस्त्र
 पहनने को अनुचित नही माना है।
Note- 
आप यह जानकारी पंडित विजेंद्र तिवारी
 द्वारा निर्मित दिव्य विश्वेश्वर पंचांग कैलेंडर,
भोपाल के द्वारा भी प्रतिवर्ष ज्ञात कर सकते हैं।
समस्या आपकी समाधान हमारे |
कौनसी वस्तु,रंग,दिन रत्न,अशुभ है
A.Know Yours-Lucky -Days Night,  Color, Period,
 आजीवन कौनसे माह सफलता विफलता के रहेंगे आदि |
B-दान -क्या ,किसको,किस दिनांक को करे
C-कौन2 से देवता , मंत्र ,आपके कुल के देवता,
, 4--Compability -Match Methood ।कुंडली मिलान की श्रेष्ठ विधि |
31 पॉइंट ओर 36 गुण के स्थान पर 108 गुण से कुंडली मिलवाए
first time in astrology world
New effective, micro systemCompability -Match Method-

https://ptvktiwari.blogspot.com/2020/05/blog-post_27.html  ये भी पढ़िये

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्राद्ध की गूढ़ बाते ,किसकी श्राद्ध कब करे

श्राद्ध क्यों कैसे करे? पितृ दोष ,राहू ,सर्प दोष शांति ?तर्पण? विधि             श्राद्ध नामा - पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी श्राद्ध कब नहीं करें :   १. मृत्यु के प्रथम वर्ष श्राद्ध नहीं करे ।   २. पूर्वान्ह में शुक्ल्पक्ष में रात्री में और अपने जन्मदिन में श्राद्ध नहीं करना चाहिए ।   ३. कुर्म पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अग्नि विष आदि के द्वारा आत्महत्या करता है उसके निमित्त श्राद्ध नहीं तर्पण का विधान नहीं है । ४. चतुदर्शी तिथि की श्राद्ध नहीं करना चाहिए , इस तिथि को मृत्यु प्राप्त पितरों का श्राद्ध दूसरे दिन अमावस्या को करने का विधान है । ५. जिनके पितृ युद्ध में शस्त्र से मारे गए हों उनका श्राद्ध चतुर्दशी को करने से वे प्रसन्न होते हैं और परिवारजनों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं ।           श्राद्ध कब , क्या और कैसे करे जानने योग्य बाते           किस तिथि की श्राद्ध नहीं -  १. जिस तिथी को जिसकी मृत्यु हुई है , उस तिथि को ही श्राद्ध किया जाना चा...

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-       रामचरितमानस के एक एक शब्द को मंत्रमय आशुतोष भगवान् शिव ने बना दिया |इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सुन्दरकाण्ड या कार्य उद्देश्य के लिए लिखित चौपाई का सम्पुट लगा कर रामचरितमानस का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं | -सोमवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार शुक्ल पक्ष अथवा शुक्ल पक्ष दशमी से कृष्ण पक्ष पंचमी तक के काल में (चतुर्थी, चतुर्दशी तिथि छोड़कर )प्रारंभ करे -   वाराणसी में भगवान् शंकरजी ने मानस की चौपाइयों को मन्त्र-शक्ति प्रदान की है-इसलिये वाराणसी की ओर मुख करके शंकरजी को स्मरण कर  इनका सम्पुट लगा कर पढ़े या जप १०८ प्रतिदिन करते हैं तो ११वे दिन १०८आहुति दे | अष्टांग हवन सामग्री १॰ चन्दन का बुरादा , २॰ तिल , ३॰ शुद्ध घी , ४॰ चीनी , ५॰ अगर , ६॰ तगर , ७॰ कपूर , ८॰ शुद्ध केसर , ९॰ नागरमोथा , १०॰ पञ्चमेवा , ११॰ जौ और १२॰ चावल। १॰ विपत्ति-नाश - “ राजिव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।। ” २॰ संकट-नाश - “ जौं प्रभु दीन दयालु कहावा। आरति हरन बेद जसु गावा।। जपहिं ना...

दुर्गा जी के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए?

दुर्गा जी   के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों   के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए ? अभिषेक किस पदार्थ से करने पर हम किस मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं एवं आपत्ति विपत्ति से सुरक्षा कवच निर्माण कर सकते हैं | दुर्गा जी को अर्पित सामग्री का विशेष महत्व होता है | दुर्गा जी का अभिषेक या दुर्गा की मूर्ति पर किस पदार्थ को अर्पण करने के क्या लाभ होते हैं | दुर्गा जी शक्ति की देवी हैं शीघ्र पूजा या पूजा सामग्री अर्पण करने के शुभ अशुभ फल प्रदान करती हैं | 1- दुर्गा जी को सुगंधित द्रव्य अर्थात ऐसे पदार्थ ऐसे पुष्प जिनमें सुगंध हो उनको अर्पित करने से पारिवारिक सुख शांति एवं मनोबल में वृद्धि होती है | 2- दूध से दुर्गा जी का अभिषेक करने पर कार्यों में सफलता एवं मन में प्रसन्नता बढ़ती है | 3- दही से दुर्गा जी की पूजा करने पर विघ्नों का नाश होता है | परेशानियों में कमी होती है | संभावित आपत्तियों का अवरोध होता है | संकट से व्यक्ति बाहर निकल पाता है | 4- घी के द्वारा अभिषेक करने पर सर्वसामान्य सुख एवं दांपत्य सुख में वृद्धि होती...

श्राद्ध:जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें |

श्राद्ध क्या है ? “ श्रद्धया यत कृतं तात श्राद्धं | “ अर्थात श्रद्धा से किया जाने वाला कर्म श्राद्ध है | अपने माता पिता एवं पूर्वजो की प्रसन्नता के लिए एवं उनके ऋण से मुक्ति की विधि है | श्राद्ध क्यों करना चाहिए   ? पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाना अति आवश्यक है | श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम ? यदि मानव योनी में समर्थ होते हुए भी हम अपने जन्मदाता के लिए कुछ नहीं करते हैं या जिन पूर्वज के हम अंश ( रक्त , जींस ) है , यदि उनका स्मरण या उनके निमित्त दान आदि नहीं करते हैं , तो उनकी आत्मा   को कष्ट होता है , वे रुष्ट होकर , अपने अंश्जो वंशजों को श्राप देते हैं | जो पीढ़ी दर पीढ़ी संतान में मंद बुद्धि से लेकर सभी प्रकार की प्रगति अवरुद्ध कर देते हैं | ज्योतिष में इस प्रकार के अनेक शाप योग हैं |   कब , क्यों श्राद्ध किया जाना आवश्यक होता है   ? यदि हम   96  अवसर पर   श्राद्ध   नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मित्रों के लिए पिता माता की वार्षिक तिथि पर यह अश्वनी मास जिसे क्वांर का माह    भी कहा ज...

श्राद्ध रहस्य प्रश्न शंका समाधान ,श्राद्ध : जानने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?

संतान को विकलांगता, अल्पायु से बचाइए श्राद्ध - पितरों से वरदान लीजिये पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी jyotish9999@gmail.com , 9424446706   श्राद्ध : जानने  योग्य   महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?  श्राद्ध से जुड़े हर सवाल का जवाब | पितृ दोष शांति? राहू, सर्प दोष शांति? श्रद्धा से श्राद्ध करिए  श्राद्ध कब करे? किसको भोजन हेतु बुलाएँ? पितृ दोष, राहू, सर्प दोष शांति? तर्पण? श्राद्ध क्या है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध की प्रक्रिया जटिल एवं सबके सामर्थ्य की नहीं है, कोई उपाय ? श्राद्ध कब से प्रारंभ होता है ? प्रथम श्राद्ध किसका होता है ? श्राद्ध, कृष्ण पक्ष में ही क्यों किया जाता है श्राद्ध किन२ शहरों में  किया जा सकता है ? क्या गया श्राद्ध सर्वोपरि है ? तिथि अमावस्या क्या है ?श्राद्द कार्य ,में इसका महत्व क्यों? कितने प्रकार के   श्राद्ध होते   हैं वर्ष में   कितने अवसर श्राद्ध के होते हैं? कब  श्राद्ध किया जाना...

गणेश विसृजन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि

28 सितंबर गणेश विसर्जन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि किसी भी कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए जिस प्रकार उसका प्रारंभ किया जाता है समापन भी किया जाना उद्देश्य होता है। गणेश जी की स्थापना पार्थिव पार्थिव (मिटटीएवं जल   तत्व निर्मित)     स्वरूप में करने के पश्चात दिनांक 23 को उस पार्थिव स्वरूप का विसर्जन किया जाना ज्योतिष के आधार पर सुयोग है। किसी कार्य करने के पश्चात उसके परिणाम शुभ , सुखद , हर्षद एवं सफलता प्रदायक हो यह एक सामान्य उद्देश्य होता है।किसी भी प्रकार की बाधा व्यवधान या अनिश्ट ना हो। ज्योतिष के आधार पर लग्न को श्रेष्ठता प्रदान की गई है | होरा मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना गया है।     गणेश जी का संबंध बुधवार दिन अथवा बुद्धि से ज्ञान से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थियों प्रतियोगियों एवं बुद्धि एवं ज्ञान में रूचि है , ऐसे लोगों के लिए बुध की होरा श्रेष्ठ होगी तथा उच्च पद , गरिमा , गुरुता , बड़प्पन , ज्ञान , निर्णय दक्षता में वृद्धि के लिए गुरु की हो रहा श्रेष्ठ होगी | इसके साथ ही जल में विसर्जन कार्य होता है अतः चंद्र की होरा सामा...

गणेश भगवान - पूजा मंत्र, आरती एवं विधि

सिद्धिविनायक विघ्नेश्वर गणेश भगवान की आरती। आरती  जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।  माता जा की पार्वती ,पिता महादेवा । एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।   मस्तक सिंदूर सोहे मूसे की सवारी | जय गणेश जय गणेश देवा।  अंधन को आँख  देत, कोढ़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । जय गणेश जय गणेश देवा।   हार चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े मेवा । लड्डूअन का  भोग लगे संत करें सेवा।   जय गणेश जय गणेश देवा।   दीनन की लाज रखो ,शम्भू पत्र वारो।   मनोरथ को पूरा करो।  जाए बलिहारी।   जय गणेश जय गणेश देवा। आहुति मंत्र -  ॐ अंगारकाय नमः श्री 108 आहूतियां देना विशेष शुभ होता है इसमें शुद्ध घी ही दुर्वा एवं काले तिल का विशेष महत्व है। अग्नि पुराण के अनुसार गायत्री-      मंत्र ओम महोत काय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्। गणेश पूजन की सामग्री एक चौकिया पाटे  का प्रयोग करें । लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र उसपर बिछाएं। चावलों से 8पत्ती वाला कमल पुष्प स्वरूप बनाएं। गणेश पूजा में नार...

श्राद्ध रहस्य - श्राद्ध क्यों करे ? कब श्राद्ध नहीं करे ? पिंड रहित श्राद्ध ?

श्राद्ध रहस्य - क्यों करे , न करे ? पिंड रहित , महालय ? किसी भी कर्म का पूर्ण फल विधि सहित करने पर ही मिलता है | * श्राद्ध में गाय का ही दूध प्रयोग करे |( विष्णु पुराण ) | श्राद्ध भोजन में तिल अवश्य प्रयोग करे | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि - श्राद्ध अपरिहार्य - अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष तक पितर अत्यंत अपेक्षा से कष्ट की   स्थिति में जल , तिल की अपनी संतान से , प्रतिदिन आशा रखते है | अन्यथा दुखी होकर श्राप देकर चले जाते हैं | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि इसको नहीं करने से पीढ़ी दर पीढ़ी संतान मंद बुद्धि , दिव्यांगता .मानसिक रोग होते है | हेमाद्रि ग्रन्थ - आषाढ़ माह पूर्णिमा से /कन्या के सूर्य के समय एक दिन भी श्राद्ध कोई करता है तो , पितर एक वर्ष तक संतुष्ट/तृप्त रहते हैं | ( भद्र कृष्ण दूज को भरणी नक्षत्र , तृतीया को कृत्तिका नक्षत्र   या षष्ठी को रोहणी नक्षत्र या व्यतिपात मंगलवार को हो ये पिता को प्रिय योग है इस दिन व्रत , सूर्य पूजा , गौ दान गौ -दान श्रेष्ठ | - श्राद्ध का गया तुल्य फल- पितृपक्ष में मघा सूर्य की अष्टमी य त्रयोदशी को मघा नक्षत्र पर चंद्र ...

विवाह बाधा और परीक्षा में सफलता के लिए दुर्गा पूजा

विवाह में विलंब विवाह के लिए कात्यायनी पूजन । 10 oct - 18 oct विवाह में विलंब - षष्ठी - कात्यायनी पूजन । वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए - दुर्गतिहारणी मां कात्यायनी की शरण लीजिये | प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के समय , संकल्प में अपना नाम गोत्र स्थान बोलने के पश्चात् अपने विवाह की याचना , प्रार्थना कीजिये | वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए प्रति दिन प्रातः सूर्योदय से प्रथम घंटे में या दोपहर ११ . ४० से १२ . ४० बजे के मध्य , कात्ययानी देवी का मन्त्र जाप करिये | १०८बार | उत्तर दिशा में मुँह हो , लाल वस्त्र हो जाप के समय | दीपक मौली या कलावे की वर्तिका हो | वर्तिका उत्तर दिशा की और हो | गाय का शुद्ध घी श्रेष्ठ अथवा तिल ( बाधा नाशक + महुआ ( सौभाग्य ) तैल मिला कर प्रयोग करे मां भागवती की कृपा से पूर्वजन्म जनितआपके दुर्योग एवं   व्यवधान समाप्त हो एवं   आपकी मनोकामना पूरी हो ऐसी शुभ कामना सहित || षष्ठी के दिन विशेष रूप से कात्यायनी के मन्त्र का २८ आहुति / १०८ आहुति हवन कर...

कलश पर नारियल रखने की शास्त्रोक्त विधि क्या है जानिए

हमे श्रद्धा विश्वास समर्पित प्रयास करने के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिलते हैं , क्योकि हिन्दू धर्म श्रेष्ठ कोटी का विज्ञान सम्मत है ।इसकी प्रक्रिया , विधि या तकनीक का पालन अनुसरण परमावश्यक है । नारियल का अधिकाधिक प्रयोग पुजा अर्चना मे होता है।नारियल रखने की विधि सुविधा की दृष्टि से प्रचलित होगई॥ मेरे ज्ञान  मे कलश मे उल्टा सीधा नारियल फसाकर रखने की विधि का प्रमाण अब तक नहीं आया | यदि कोई सुविज्ञ जानकारी रखते हो तो स्वागत है । नारियल को मोटा भाग पूजा करने वाले की ओर होना चाहिए। कलश पर नारियल रखने की प्रमाणिक विधि क्या है ? अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए , उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै प्राची मुखं वित्त्नाश्नाय , तस्माच्छुभम सम्मुख नारिकेलम अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए कलश पर - नारियल का बड़ा हिस्सा नीचे मुख कर रखा जाए ( पतला हिस्सा पूछ वाला कलश के उपरी भाग पर रखा जाए ) तो उसे शत्रुओं की वृद्धि होती है * ( कार्य सफलता में बाधाएं आती है संघर्ष , अपयश , चिंता , हानि , सहज हैशत्रु या विरोधी तन , मन धन सर्व दृष्टि से घातक होते है ) उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै कलश ...