Articles That Help You Prioritize Work Today
This article may help whether to do or not to do important work.
विक्रम संवत- 2079, -सूर्य दक्षिणायण,चातुर्मास;
भाद्रपद शुक्लपक्ष,
व्रत,पर्व-
संतान सप्तमी ,सूर्य पूजा,उमा महेश्वर पूजा ,.
रूद्र अभिषेक-(संध्या या उसके उपरांत शीघ्र फल प्रद )
आज रूद्र अभिषेक मुहूर्त नहीं ,अशुभ प्रभाव नियमाबुसार .
राशी भविष्य-ज्ञात कर ,दैनिक कार्य- को प्राथमिकता2
*-जन्म राशी शुभ होने पर किये जाने वाले कार्य-
अनुष्ठान,पूजा,दान,,निर्णय,महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर ,मीटिंग,
जन सम्पर्क, चिकित्सा,रोग,जोखिम कार्य.
- दैनिक राशिफल (Daily Horoscope)
जन्म राशी शुभ होने पर किये जाने वाले कार्य-
अनुष्ठान,पूजा,दान,,निर्णय,महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर ,मीटिंग,
जन सम्पर्क, चिकित्सा,रोग,जोखिम कार्य.
सिंह,,धनु,मेष –,- राशी के लिए सुख बाधक .
मेष राशि (Aries) – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ.
यह चिन्तापूर्ण समय है अत: किसी शुभ समाचार की आशा व्यर्थ होगी। आर्थिक दृष्टि से भी यह काल चुनोतीपूर्ण है। आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है। लाभप्रद व अच्छे कार्यों को बन्द करने की भी संभावना है। अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में मधुर सम्बन्ध रखें। स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है। पाचन तंत्र या श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है। कार्य मन के अनुकूल नही होने से तनाव, विवाद संभव है। Try to avoid -“यात्रा, व्यय, विवाद, जोखिम के कार्य एवं मीटिंग, परामर्श लंबित/स्थगित रखिए या अतिरिक्त सूझबूझ से समय निकालिए।
वृष राशि (Taurus) – ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो.
सकारात्मक परिवर्तन होंगे। यह समय सुख सुविधा का है। कार्यों में सफलता का योग है। आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए शुभ है। आपको शेयर, जोखिम के कार्य में (अपने कार्य में) लाभ हो सकता है। यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है। आप सफल हो सकते हैं। यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है। आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे। विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
मिथुन राशि (Gemini) – का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह.
यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है। आप सफल हो सकते हैं। यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है। आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे। नए मित्र भी बनाएँगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे। कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे। विशेष रुप से महिला मित्रो से सुख मिलेगा। उदर कष्ट संभव है।
कर्क राशि (Cancer) – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो.
कुछ मिले जुले नकारात्मक (विरोधी) परिणाम आते हैं। आपको अपने द्वारा ली गई जिम्मेदारी निर्वाह मे कठिनाई आएगी। चन्द्रमा के इस परागोचर की गति बाधाओं की सूचक है। व्यापारी मे जो भी लाभप्रद लेन-देन, सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं। यात्रा कष्ट एवं बाधा है। अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत रहेंगे। कार्य स्थल पर मित्रों को मनचाही सराहना मिलेगी और इस सबसे आप को अवसाद एवं मन त्रस्त होगा। धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें।
सिंह राशि (Leo) – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे.
चन्द्रमा की यह गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शाती है। इस विशेष समय आपको यश, ख्याति देने हेतु तत्पर हैं। प्रयास के प्रणाम पक्ष मे आएंगे। यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है। घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है। आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र व महिला मित्रों से प्रसन्नता प्राप्त होगी। सम्पर्क का लाभ मिल सकता है। आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा। विशेष- महिला वर्ग के लिए विघ्नप्रद दिन होगा।
स्त्री वर्ग हेतु विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
कन्या राशि (Virgo) – टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो.
चन्द्रमा की यह गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शाती है। इस विशेष समय आपको यश, ख्याति देने हेतु तत्पर हैं। प्रयास के प्रणाम पक्ष मे आएंगे। यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है। घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है। आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र व महिला मित्रों से प्रसन्नता प्राप्त होगी। सम्पर्क का लाभ मिल सकता है। आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा। विशेष- महिला वर्ग के लिए विघ्नप्रद दिन होगा। विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
तुला राशि (Libra) – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते.
यह दिन व्यय या धन की हानि दर्शाता है। आज यदि आप विवाद में भी पड़ें तो वह व्यर्थ में झगड़े का रुप ले सकता है। आपके सम्मान के लिए ये अत्यंत नाजुक दौर है। अपना सम्मान व प्रतिष्ठा बचाए रखें क्योंकि तनिक सी भी असावधानी इन्हें ठेस पहुँचा सकती है। कार्य, व्यापार या कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं। विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलेगा। परिवार सुख मे कमी होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू.
सफलता,सौभाग्य, सुख व सम्मान इस दिन की विशेषता है। यह समय आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने का है। जीवन में शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा। अपनी ही भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं। आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है। दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius) – ये, यो, भ, भी, भू, ध, फ, ढ, भे.
आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है। खर्चे बढ़ेंगे। अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें। अपव्यय से बचें। अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें क्योंकि संभव है आपको मनवांछित फल न मिले। स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस काल में आँखों में कोई संक्रमण हो सकता है विशेष ध्यान रखें। मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं। आप अकर्मण्यता अथवा ईर्ष्या की भावना से भी त्रस्त हो सकते हैं। घर पर भी सावधान रहें। विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
मकर राशि (Capricorn) – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी.
यह अच्छा दिन व्यतीत होगा। इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का योग है। यदि आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है। यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है। आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं। आप सत्ता में अधिकारी के पद का सुख उपभोग कर सकते है।
कुंभ राशि (Aquarius)– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द.
यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा। कृषि उपज का लाभ सामान्य से अधिक होग। आपको अटकी हुई धनराशि भी प्राप्त हो सकती है। व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है। आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे।विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
मीन राशि (Pisces) – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची.
यह दिन चिंता एवं व्यय की आशंका का सूचक है। आपको अपने व्यापार मे परिश्रम अतिरिक्त करना होगा। पेट की गड़बड़ अथवा छाती का कष्ट हो सकता है अत: स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। अनिद्रा की बीमारी भी हो सकती है। मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं। यह सब कुछ होते हुए भी इस अवधि में कुछ सुखद संतुष्टि एवं आध्यत्मिक आलोकमय भी है। आपको समाज में प्रसिद्धि भी मिलने की संभावना है। विघ्न, बाधा, दुर्भाग्य आपकी योग्यता ज्ञान एवं अनुभव को चुनोती दे सकता। घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है।
*
आज प्रचलित नाम से भविष्य -यात्रा,गृह,प्रवेश,व्यवहारिक-कार्य,ज्वाइनिंग,आवेदन,परामर्श देना,जोखिम,विवाद हितकर नहीं होगा .
- नाम के प्रथम अक्षर (व्यक्ति,वस्तु,कम्पनी,स्थान का नाम ) वालो के लिए दिन व्यय,व्यस्तता ,विवाद या सुख बाधक सिद्ध हो सकता है – -ये यो भ,भी भू ध,फ,ढ,भे. मा मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू, टे ,चू,चे,चो ला ली लू ले लो अ.शेष समस्त नाम अक्षर हेतु उत्तम रहेगा l
- -सिंह,मेष,धनु राशी वालो को उपाय करना हित कर होगा - For those with the first letter of the name (name of person, thing, company, place), the day can prove to be a hindrance to expenditure, busyness, dispute or happiness.-Yo Bh, F DH, M, T Chu- Cho La, Lu. Rest all names will be good for alphabets.-It may be beneficial for the people of Leo, Aries, and Sagittarius to take measures.
उपाय :– नक्षत्र के मन्त्र से अनिष्ट प्रभाव में कमी से दिन सुख, शांति एवं सफलता में वृद्धि होती है।
वेद मंत्र अनुराधा।
लाल पुष्प अर्पण। लक्ष्मी पूजा।
-रूद्र अभिषेक नियमानुसार वर्जित .
कार्य के पूर्व एवं घर से प्रस्थान पूर्व - चित्रभानु नामवाले भगवान सूर्यनारायण का पूजन करना चाहिए.
मिथुन,कर्क राशी – को अवश्य करना चाहिए ।
-नमक ,ताड़ का फल आवला,कटहल व्यंजन उत्पाद का प्रयोग नहीं करे ।
- पूआ फलाहार अथवा मीठा भोजन भोजन में शामिल करे ।
कार्य के पूर्व एवं घर से प्रस्थान पूर्व मन्त्र -
-ॐ चित्रभानवे नम।
ॐ मित्राय नम: ।
पौराणिक मंत्र :मित्रं पद्मासन आरूढं अनुराधेश्वरं भजे
l
शूलां कुशल सद्भाहुं युग्मं शोणित वर्णकम्
ll
नक्षत्र देवता मंत्र : ॐ मित्राय नमः lनक्षत्र मंत्र : ॐ अनुराधाभ्यो नम:||
-स्नान जल मे काले तिल मिला कर स्नान करे ।।
-शमी वृक्ष पर जल अर्पण करे ।
-पीपल वृक्ष में मिश्री मिश्रित दूध से अर्घ्य देने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
-पीपल वृक्ष की जड़ के समीप तिल तैल का चर बत्तियों का दीपक , चार वत्तियाँ ,चार दिशाओं में हों ।
-दीपक वर्तिकाये लाल,नारंगी या अनेक रंग की हो (श्वेत रंग की नहीं)।
दीपक की बत्ती की दिशा उत्तर श्रेष्ठ,पूर्व दिशा उत्तम ।
मंत्र --
ॐ पिप्पलाद , कौशिक ऋषये नमः । विष्णवे नम:,हनुमते नम:।।
सर्व वांछाम पूरय पूरय च सर्व सिद्धिम देहि में नम ।
-दान-
उड़द ,तिल,काला,वस्त्र,,नीले पुष्प,लोभान,करे ।
दान – वृद्ध व्यक्ति ,कनिष्ठ या सेवक को दे सकते है।।
3- घर से प्रस्थान पूर्व खाएं–
-तिल,भात ,उड़द,अदरख मे से कोई पदार्थ उपयोग करना चाहिए ।
जैन धर्म मंत्र-
णमो लोए सव्वसाहूणं।
राहू
1 ॐ नाक ध्वजाय विद्महे पद्म हस्ताय धीमहि तन्नो राहुः प्रचोदयात् ॥
2ॐ शिरो रूपाय विद्महे अमृतेशाय धीमहि तन्नो राहुः प्रचोदयात् ॥
– ब्रह्माण्डपुराण-मन्त्र
सूर्य पुत्रो दीर्घ देहा विशालाक्ष:शिवप्रिय:। मन्दचार: प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनि: ।।
(हे सूर्य के पुत्र,दीर्घ देह ,विशाल नेत्रों,मंद गति से चलने वाले,भगवान्
शिव के प्रिय तथा प्रसन्न आत्मा शनि मेरी पीड़ा को दूर करें ।। )
शनि- ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्त्रवन्तु न:।। (यजु. 36।12)
-वृष,कन्या राशी या नाम ओ.व,ब,इ,उ,ए ,प,थ,ठ अक्षर प्रारंभ हो उनको अवश्य निम्न उपाय
कार्य के पूर्व एवं घर से प्रस्थान पूर्व - चंद्रमा की पूजा- चन्द्रमसे नम:। । पितृगण पित्रेभ्य नम:।।
भाद्रपद माह
प्रयोग ना करें- दही,उड़द ,मसूर, चना ,परवल ,लौकी ,भिंडी ,करेला ,बैंगन ,फ्राई अरबी, जिमीकंद कुंदरु ,ककड़ी ,नया आलू ,गाजर ,मूली ,चुकंदर ,फूल गोभी ,पत्ता गोभी ,पालक ,तरबूज, खरबूजा, पपीता पोदीना, हरी मिर्च ,हरा धनिया ,अदरक ,इमली ,जावित्री ,मूंगफली का तेल ,रिफाइंड तेल, श्रीखंड दही लस्सी ,गन्ना ,काजू ,पिस्ता
********************************
––उक्त आलेख
-देश देशांतर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित वी.के.तिवारी द्वारा सृजित
(अनेक सम्मान उपाधि 1976-1990 तक)
(85+ebooks,3books+10.000 लेख ,कविता-प्रकाशित,प्रसारित;साप्ताहिक हिंदुस्तान में भविष्यवाणी ,नवनीत हिंदी डाइजेस्ट-भारतीय विद्या भवन मुंबई -भविष्य फल मासिक-1980से 2000तक)
सम्पर्क -कुंडली निर्माण ,रोग,भाग्यशाली रत्न ,जाब,केरियर (Dakshina500/).
- कुंडली मिलान
केवल नक्षत्र से नहीं 09 ग्रहों से, 05 नाडी नारद सिद्धांत ,D9 ,नक्षत्र चरण 30बिन्दु पर.08 pages में विस्तृत कुंडली मिलान
jyotish9999@gmail.com-9424446706-Sun city Bangaluru
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें