सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सोमवती अमावस्या कथा दान स्नान महत्व

यह सौभाग्य व्रत हैं, भीष्म ने यह व्रत अर्जुन एवं पांडवो को बताया। वेधव्य ,पुत्र की आकस्मिक मृत्यु, दामाद मत्यु नही, आयु वृद्धि होती हैं ।
  सोमवती अमावस्या कथा -
      महाभारत के युद्ध के पश्चात युधिष्ठिर पितामह भीष्म के पास गए। पितामह भीष्म शर शया पर उतरायण सूर्य की प्रतीक्षा में मृत्यु को रोके हुए, बाणों की पीडा दायी चुभन पर अशक्त शयासीन थे।
   पितामह भीष्म को नमन कर युधिष्ठिर बोले .पितामह दुर्योधन की हठ एवं राज्य लिप्सा, भीम की कौरवो का नाश प्रतिज्ञा के कारण आज कोई राजा योग्य शेष नही रहा है। भरतवंशी केवल हम पांडव ही पांच शेष है।
     एक छत्र निर्विघ्न शत्रुविहीन हमारा राज्य है। बहु उत्तरा के गर्भ का पिंड भी अश्वत्थामा ने समाप्त कर दिया। मुझे वैसे ही भोग विलास से कोई रुचि नही है। वंश विनाश से मन व्यथित, दुखित है। संतान शेष नही रहने से संतृप्त हृदय है। हे पितामह आप ही कोई चिरजीवी संतान का उपाय बताइये।
पितामह भीष्म ने कहा -
चिरजीवी, दीर्घायु वाली संतान के लिये सफल उपाय सुनो। जब सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या हो। वनस्पतियों में जनार्दन विष्णु स्वरुप वृक्ष है पीपल उस वृक्ष की एक सौ आठ परिक्रमा करना चाहिये। 108 की संख्या में कोई भी प्रिय वस्तु पुष्प फल, मिठाई, रत्न आभूषण धातु जो सार्मथ्य तथा श्रद्धा में हो। प्रति परिक्रमा पृथक पृथक रखते जाओ। पीपल की 108 परिक्रमा पूर्ण करे।
यह व्रत तुम उत्तरा से कराओ। उसका गर्भ जो उदर में अश्वत्थामा के प्रयोग से मृत हो गया है वह जीवित हो जाएगा।
राजा युधिष्ठिर ने जिज्ञासा, उत्सुकतावश प्रश्न किया। पितामह इस व्रत को सर्वप्रथम किसने किया तथा कैसे परंपरा प्रचलन में आयी।
पितामह भीष्म - धनदेव कुबेर की नगरी जैसी धन, सुख उपभोग भोग विलास वाली एक कांची नगरी विख्यात थी । इस नगरी में अप्सरा सदृश अनुपम सौंदर्यशालिनी नारियां थी । गणिकाए नगर वधू, वेश्याओ इस नगरी में बहुसंख्य थी ।राजा रत्नसेन इस कांची नगरी का राजा था। इस नगर में सर्व वर्ग जातियां अपने अपने कार्य में दक्ष एवं पूर्ण मनोयोग से धर्म पालनरत थे।
देवस्वामी नामक श्रेष्ठ ब्राहम्ण इस राज्य में रहता था। इसकी सर्वांग सुंदरी धनवती पत्नी लक्ष्मी स्वरुपा थी। ब्राहम्ण देवस्वामी के सात पुत्र व एक गुणज्ञा रुपवती छोटी कन्या गुणवती नामकी थी। सभी पुत्र विवाहित थे परंतु समतुल्य वर नही मिलने से कन्या गुणवती अविवाहित ही थी।
एक दिन एक ब्राहम्ण भिक्षार्थ उस ब्राहम्ण के द्वार आया। उसका मुखमंडल तेज से देदीप्त था। ब्राहम्ण की सभी पुत्र बधुओ ने इस ब्राहम्ण को कुछ न कुछ भेंट किया। उस याचक ब्राहम्ण को कुछ न कुछ भेट किया उस याचक ब्राहम्ण ने सब बधुओ को सुख सौभाग्य संपति का आशीर्वाद दिया। कन्या गुणवती भी तेजवान सुंदर ब्राहम्ण के पास गयी, उसको नमन किया तथा भोज्य सामग्री उसको प्रदान की।
ब्राहम्ण ने आशीर्वाचन में कहा - शुभे कल्याणि तुम सदैव धर्मवती रहो।
कन्या गुणवती ने इस आशीष को सुना ग्रहण किया तथा त्वरित गति से मां के समीप जाकर कहा मां द्वार पर उपस्थित ब्राहम्ण ने सब भाभियो को सुख सौभाग्य संपति का आशीर्वाद दिया। मुझे केवल धर्मवती रहने का आर्शीवचन कहा।
मां, शीघ्र बिटिया का हाथ पकड कर उस ब्राहम्ण के पास गयी। बिटिया गुणवती के अभिवादन के उतर में ब्राहम्ण ने पूर्ववत धर्मानुरागिणी रहने का आशीर्वाद दिया।
मां उस श्रेष्ठ द्वारागत विप्र से चिंता एवं जिज्ञासा के स्वर में कहने लगी हे श्रेष्ठज्ञ विप्र आपने मेरी पुत्रवधुओ को सुख सौभाग्य संपति की शुभकामना प्रदान की परंतु मेरी अनुपम सुंदरि गुणवती को धर्मवती होने का आशीष ही केवल क्यो दुहराया? कृपया समाधान करे, किस कारण क्यो आप धर्मवती होना ही कह रहे है?
श्रेष्ठ विप्र त्रिकालज्ञ था उसने कहा धनवती तुम पृथ्वीमंडल पर अपने चरित्र एवं धर्म के लिये प्रसिद्ध हो तुम धन्य हो। तुम्हारी पुत्री को मैने यथायोग्य ही आशीर्वचन कहे है। प्रारब्ध प्रबल संस्कार के समय ही वैधव्य  से ग्रस्त हो जाएगी। इसलिये धर्माचरण ही एक मात्र इसका शेष जीवन रह जाएगा। अतः मैने ऐसा कहा था कि तू धर्मवती हो।
यह आशीर्वाद और उसका कारण परम रहस्य उदघटित होते ही मां धनवती ने व्याकुल, चिंतातुर हो कर विप्र से निवेदन याचना भरे दुखी रचर में कहा हे विप्र श्रेष्ठ यदि आप इस प्रारब्ध जन्य पाप मोचन भवितव्यता को रोकने का कोई उपाय अवश्य जानते होगेए कृपया उस उपाय पर प्रकाश डालकर मुझे अवसाद चिंता से मुक्त करने की परम कृपा करिये।
विद्वान ब्राहम्ण ने यत्किंचित क्षण विचार मुद्रा बनायी फिर धीर गंभीर बाणी में बोला कल्याणि परमा धनवती यदि तेरे घर में सोमा का प्रवेश हो जाए तो उसके पूजन अर्चन मात्र से इसका वैधव्य दोष / पाप समाप्त हो जाएगा।
ब्रहाणी धनवती.यह सोमा कौन है? इसका निवास कहा है ? इसकी जाति क्या है? मैं आपका समय अपने स्वार्थ के कारण ए व्यर्थ नहीं करना चाहती, कृपया शीघ्र बताकर आप गंतव्य दिशा को प्रस्थान कर सकते है।
विप्र याचक भिक्षार्थी ने कहा .सिंहल द्वीप पर एक प्रसिद्ध धोबिन सोमा है। प्रयास करो।
      ब्रहाणी ने अपने परिवार के साथ बैठकर एप्रातः जलपान के समय सभी  परिवार के सदस्यों को कन्या गुणवती के वैधव्य वाली वार्ताए विप्र के कथन से अवगत कराया। सभी सदस्यों के चेहरो पर चिंता की रेखाऐ उभर गयी ।सभी अवाक रह गए।
मां ने पुत्रो को संबोधित कर कहा -
तुम्हारी यह छोटी बहिन, हतभाग्या बैचारी वैधव्य का प्रारब्ध, इस जन्म में लिखवा लायी है। सोमा धोबिन के इस घर में आनेे से भाल का कुअक मिट जाएगा दुर्भाग्य रेखा दूर हो जाएगी।
गुणवती के भाईयो तथा अपने पुत्रो की ओर से कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नही मिलने से ब्रहाणी धनवती पुनः कहने लगी.
जो पुत्र पिता का आज्ञाकारी हो एवं मां का गौरव हो एलाल होए वह गुणवती को साथ लेकर सिंहलद्वीप जाऐ एवं सोमा धोबिन को लेकर इस घर में आए।
सभी सात पुत्र एक दूसरे की ओर देखने लगे। मात्र की कल्पना से पुत्र वधुऐ चिंताग्रस्त हो गयी। अधोमुखी भाई अधोमुखी बैठ गए। 
एक भाई ने कहा - मां आप हमारी गुणवती बहिन के भविष्य का लेेकर चिंतित होए हम सब समझ रहे है। हमारे लिये भी यह बात चिंता का विषय है। आप संतान व्यामोह मेंए यह तो सोचिये चार सौ कोस ;800 मील द्धसमुद्र के उस पार सिंहल द्वीप हमे जाने को कह रही है। यह पथ कितना दुर्गम दुसह, दुसाध्य और दुर्दान्त मानव पशुओ से युक्त है। आप गुणवती के स्नेह में भावनाओ की उत्ताल तरंगो से व्यथित, दुखित प्रताडित हैए इसलिये विचार निर्णय बुद्धि से नहीं कर पा रही है। भावनाओं के अथाह स्नेह सागर से बाहर वास्तविक प्रायोगिक संसार में आकर धैर्य, शंति से तो तनिक सोचिये। हम लौट कर वापस न आ सकेघ् हम विवाहित हैए हमारे न रहने पर पत्नी का क्या होगा? उसका वैधव्य नही हो जाएगा आदि आदि। हम सिंहल द्वीप नही जा सकते है। ऐसा कहकर भाई चुप हो गया। अन्य भाई सहमति, स्वीकारोक्ति की मुद्रा में अबोले निःशब्द बैठे रहे। पुत्र वधुओ  के मुखमंडलो स अनहोनी की लकीर,दुश्चिता की रेखा तिरोहित हो गयी ए अदृश्य हो गयी। संतोष के भाव एमुक्ति के भाव उभर आए मुखमंडलो पर।
      ब्राहम्ण देवस्वामी इस अनपेक्षित उत्तर को सुनकर आक्रोशित एवं असहाय जन्य दुख से बोला .मेरे सात पुत्र है। आज मैं पुत्र हीनता की प्रतीति कर रहा हूं। इनको जन्म देना इनका भरण पोषण करना व्यर्थ गया। मैं स्वयं अपनी पुत्री गुणवती के भविष्य के लिये एसिंहलद्वीप कल ही प्रस्थान करुंगा।
      अभी ब्राहम्ण देवसेन भावावेश में क्रोधजन्य कथ्य पूरा कर भी नहीं सके थे किए सबसे छोटा पुत्र शिवस्वामी जो देवसेन का सर्वाधिक लाडला था, व्यतिक्रम, व्यवधान करते हुए दृढ़ प्रतिज्ञ शब्दो का प्रयोग करकेए बोलने उठ खडा हुआ.. हे देवतुल्य पिता एआप भइया के अनपेक्षित उत्तर से क्रोधावेश में ओर कुछ नही बोलिये। मेरे होते हुए आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नही है। मैं आज ही अभी सिंहल द्वीप बहिन गुणवती को लेकर प्रस्थान करना चाहता हूं।
मां धनवती पिता देवसेन अवाक छोटे पुत्र को देखते रह गए ।उसकी निश्चय भरी बातो ने उनका मुंह बंद कर दिया। मध्यान्ह तक आवश्यक समान ले बहिन गुणवती को साथ लेकर सबको चरणभिवादन कर सिंहलद्वीप हेतु छोटा पुत्र प्रस्थित हो गया।
देव अनुकूलतावश गहनवनए निर्जनपथ एमांसभक्षी मानव पशुओ एविषैले जीवो से सुरक्षित दोनो भाई बहिन निर्विहन यात्रा कर अपेक्षा से पूर्व विशाल समुंद्र तट पर पहुंच गए।
समुंद्र तट पर एक विशाल वट वृक्ष था। उस वृक्ष के एक कोटर ए खोखले भाग में में गृधराज विशालगिद्ध के बच्चे बैठे थे। उस वट वृक्ष के नीचे दोनो भाई बहिन विश्राम करने लगे। सायं समय गृध अपने बच्चो के लिये भोजन लेकर आया और बच्चो को भोजन कराने का उपक्रम करने लगा। बच्चे भोजन नीचे गिराने लगे। गृध ने पूछा. बच्चो भोजन क्यो नीचे गिरा रहे हो तुम दिन भर से भूख प्यासे हो? तुम्हारे लिया ताजा कोमल कोमल मांस लाया हूं। भूखे प्यासे क्षुधातुर होकर भी क्यों ग्रहण नही कर रहे होघ्
बच्चो ने कहा - हे तात एदिन भर से वृक्ष की जड़ पर इस वृक्ष की शरण में दो मानव बैठे हैए वे निश्चय ही भूखे है एअतः उनके बिना, हमे भोजन करना अच्छा व उचित नही प्रतीत हो रहा है।
गृध पिता बच्चो की परोपकारी बाते सुनकर प्रसन्न हुआ और स्वयं दया से भरकर करुणार्द्र हो कर उन दोनो के पास पहुंचा। 
गृध बोला. हे विप्र आप दोनो कौन है? किस उद्देश्य से आपका आगमन हुआ? आप मुझे सब कुछ बताइये। भोजन करिये। जो भी संभव होगा, मैं आपके लिये कर स्वयं को कृतार्थ समझूंगा।
शिव स्वामी गुणवती के भाई ने अपने आने का उद्देश्य बताया तथा कहा बहिन के वैधव्य नाश हेतु सिंहल द्वीप जाकर, सोमा घोबिन को घर ले जाना है।
गृध ने कहा .आप विश्राम करे रात्रि यही शयन करे। प्रातः मैं आप दोनों को समुद्र के उस ले जाउंगा तथा सोमा धोबिन का घर भी दिखा दूंगा।
अपने वचनानुसार गृधराज ने दोनो भाई बहनो को समुद्र पार उतर कर सोमा धोबिन कर घर भी दिखा दिया।
दोनो भाई बहनो विचार किया कि एयह सोमा धोबिन, हमारे साथ हमारे हितार्थ अपना परिवार छोडकर क्यो जाएगी? इसके पश्चात दोनो ने उसे प्रसन्न करने के लिये योजना बनायी ओर योजना कार्य करने लगे।
सोमा प्रातः नित्य प्रति देखती कि एउसका आंगन द्वार स्वच्छ लिपा पुता सुंदर मिलता। सोमा सोचती रही किए मेरी कोई बहू ये सब करती है। परंतु उसके पूर्व इतनी स्वच्छता, सुंदरता लिपाई पुताई तो कभी नही होती थी। ऐसी कौन सी बहु है एजो प्रातः सूर्योदय पूर्व मेरा घर द्वार इतना स्वच्छ सुंदर करती है। यह जानकारी के लिये पुत्र वधुओ को बुलाकर उसने पूछा. तुम में से कौन मेरी ऐसी बहू है एजो मुझसे पूर्व उठकर रोज झाडू बुहारी गोबर से लिपाई तथा घर का द्वार पुष्पो से सजाती है?
सभी बहू एक दूसरे को देखने लगीए फिर समवेत स्वर में कहा. मां हम ने तो यह नही किया। फिर वे स्वयं आश्चर्यान्वित हो गयी कि एहमने नही ता ये कौन करता हैघ्
सोमा आगामी रात्रि को अर्धरात्रि के पश्चात स्वयं छिप कर बैठ गयी यह देखने के लिये यह कार्य कौन करता हैघ् सूर्योदय से दो ढाई घंटा पूर्व उसने देखा एएक अनुपम सुंदर कन्या घर द्वार पर झाडू लगा रही है। एक सुंदर लडका पीछे पीछे झडे हुए स्थान पर बडी सफाई, स्वच्छता से लीपने का कार्य कर रहा है। जब वे दोनो कार्य करते के पश्चात जाने लगे तो सोमा उनके पास पहुंचकर बोली रुको, सुनो तुम दोनों कौन हो? क्यो ये सब करते हो?
भाई ने कहा .हम ब्राहम्ण है।
  बस इतना सुनते ही सोमा प्रायश्चित भरे शेष भरे स्वर में बोली .कैसे ब्राहम्ण हो? मैं धोबिन हूं छोटी जाति की हूं? पाप जातिन हूं। तुमने मेरा धर्म नष्ट कर दिया। मेरे घर झाडू बुहारी कर मुझे पाप भागिनी बना दिया। न जाने मेरी क्या दुर्दशा होगी  ? क्या क्या मुझे भोगना पडेगा।? तुम ब्राहम्ण होकर यह सब दोनो क्यो करते हो?
शिवस्वामी ने पूरा वृतांत सोमा धोबिन, को बताया तथा याचना पूर्ण स्वर में निवेदन किया यदि आप मेरी बहिन गुणवती के पास होगी तो इसका वैधव्य दोष समाप्त हो जाएगा कृपया आप मेरी बहिन पर कृपा करे।
सोमा ने पूरी बात अपने पुत्र पुत्रवधुओ को बतायी तथा कहा .मैं इनके साथ जा रही हूं। मेरे वापस आने तक यदि इस राज्य में किसी की मृत्यु हो जाए तो उस शव को सुरक्षित रखना। दाह कर्म नही करने देना एउस मृतक की रक्षा करना।
सोमा ने अपने तपोबल से दोनो भाई बहन को समुद्र पार उतार दिया ओर फिर सब कांचीपुर नगर पहुच गए। सोमा का धनवती ने स्वागत सत्कार सम्मान आतिथ्य किया। पिता के निर्देश पर पुत्र शिव स्वामी ने उज्जयनी नगर में पहुच कर एपंडित देवशर्मा के पुत्र रुद्रशर्मा को आमंत्रित किया तथा विधिवत गुणवती बहिन का पाणि ग्रहण संस्कार रुद्रशर्मा के साथ धोबिन सोमा की उपस्थिति में प्रारंभ हो गया परंतु सप्तपदी फेरे के मध्य रुद्रशर्मा अचेत होकर गिर गया।
सब उपस्थितजन रुदन करने लगे। सोमा शांत थी । सोमा ने मृत्युनाशक पुण्य, संकल्प कर विधिपूर्वक गुणवती के हाथ में दे दिया। इस पुण्य के प्राप्त होते ही रुद्रशर्मा उठ बैठा।
सोमा ने धनवती को व्रतराज सोमवती अमावस्या व्रत की विधि बतायी तथा गुणवती को आशीष देकर घर के लिये प्रस्थित हो गयी।
       सोमा को मार्ग मे मृतको को जीवन देने वाली एसोमवती अमावस्या पडी। सोमा को मार्ग में एक रुई के बोझ के नीचे दबी करुण क्रंदन करती हुई एक वृद्धा दिखी। सोमा उसके पास पहुची बोली मां आज सोमवती अमावस्या है एमैं रुई को स्पर्श नही करती। इसके बाद एक वृद्धा लकडी जडो से दबी दिखी उसकी याचना पर भी सोमा ने कहा मूल जड एमें मै सोमवती अमावस्या के कारण स्पर्श नही करती। इसलिये आपकी सहायता नही कर सकती क्षमा करे।
फिर उसे एक पीपल का वृक्ष नदी के किनारे दिखा। सोमा ने पीपल वृक्ष की भगवान विष्णु का ध्यान व पूजा की पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा की।
सोमा के द्वारा जैसे ही पाणिग्रहण संस्कार के समय मृत्युनाशी पुण्य गुणवता को दिया गया उसके पश्चात, उसके पुत्र पति तथा दामाद की मृत्यु एक एक कर होती गयी। सोमा का घर वियोग जन्य विलाप करुण कंदन के कोहराम युक्त स्वरो से भर गया। सास के निर्देशानुसार पुत्रवधुओ नेए मन पर धीरज घर उन सब मृतको के शव सुरक्षित रख लिये थे।
सोमवती अमावस्या की 108वी परिक्रमा करते ही एउसके सभी संबंधी पति, पुत्र दामाद उठ कर बैठ गए।
सोमा जब घर पहुंची तो पुत्रवधुओ ने अपने 2 अपने तरीके से सब घटनाक्रम बताया। 
      सोमा बोली .मैने सोमवती अमावस्या को व्रत रखा। पीपल वृक्ष तथा भगवान विष्णु की ध्यान. पूजा की एवं रुई, जड मूल को स्पर्श नही किया। 108 परिक्रमा गुड की डलियो से की। मुझे ज्ञात है 108वीं परिकमा पूरी होते ही सब प्राणवान हो गए। तुम सब अभी पीपल वृक्ष की पूजा विष्णु भगवान का मंत्र का जप एवं 108 प्रदक्षिणा करो ।
इस व्रत के प्रभाव से वेधव्य ,पुत्र की आकस्मिक मृत्यु, दामाद मत्यु नही, आयु वृद्धि होती हैं ।यह सौभाग्य व्रत हैं, भीष्म ने यह व्रत अर्जुन एवं पांडवो को बताया।पूजा पश्चाताप विष्णवे नमः कहकर 108 परिक्रमा बच्चे धागे को बांधते हुए एवं प्रति परिक्रमा गुड या शकर से 108 गोल गोल छोटे छोटे बरगद के फल जैसे बना ले बरगदा पकवान किसी थाली में रखते जाए। बाद मे बच्चो के वितरित कर दें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्राद्ध की गूढ़ बाते ,किसकी श्राद्ध कब करे

श्राद्ध क्यों कैसे करे? पितृ दोष ,राहू ,सर्प दोष शांति ?तर्पण? विधि             श्राद्ध नामा - पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी श्राद्ध कब नहीं करें :   १. मृत्यु के प्रथम वर्ष श्राद्ध नहीं करे ।   २. पूर्वान्ह में शुक्ल्पक्ष में रात्री में और अपने जन्मदिन में श्राद्ध नहीं करना चाहिए ।   ३. कुर्म पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अग्नि विष आदि के द्वारा आत्महत्या करता है उसके निमित्त श्राद्ध नहीं तर्पण का विधान नहीं है । ४. चतुदर्शी तिथि की श्राद्ध नहीं करना चाहिए , इस तिथि को मृत्यु प्राप्त पितरों का श्राद्ध दूसरे दिन अमावस्या को करने का विधान है । ५. जिनके पितृ युद्ध में शस्त्र से मारे गए हों उनका श्राद्ध चतुर्दशी को करने से वे प्रसन्न होते हैं और परिवारजनों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं ।           श्राद्ध कब , क्या और कैसे करे जानने योग्य बाते           किस तिथि की श्राद्ध नहीं -  १. जिस तिथी को जिसकी मृत्यु हुई है , उस तिथि को ही श्राद्ध किया जाना चा...

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-       रामचरितमानस के एक एक शब्द को मंत्रमय आशुतोष भगवान् शिव ने बना दिया |इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सुन्दरकाण्ड या कार्य उद्देश्य के लिए लिखित चौपाई का सम्पुट लगा कर रामचरितमानस का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं | -सोमवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार शुक्ल पक्ष अथवा शुक्ल पक्ष दशमी से कृष्ण पक्ष पंचमी तक के काल में (चतुर्थी, चतुर्दशी तिथि छोड़कर )प्रारंभ करे -   वाराणसी में भगवान् शंकरजी ने मानस की चौपाइयों को मन्त्र-शक्ति प्रदान की है-इसलिये वाराणसी की ओर मुख करके शंकरजी को स्मरण कर  इनका सम्पुट लगा कर पढ़े या जप १०८ प्रतिदिन करते हैं तो ११वे दिन १०८आहुति दे | अष्टांग हवन सामग्री १॰ चन्दन का बुरादा , २॰ तिल , ३॰ शुद्ध घी , ४॰ चीनी , ५॰ अगर , ६॰ तगर , ७॰ कपूर , ८॰ शुद्ध केसर , ९॰ नागरमोथा , १०॰ पञ्चमेवा , ११॰ जौ और १२॰ चावल। १॰ विपत्ति-नाश - “ राजिव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।। ” २॰ संकट-नाश - “ जौं प्रभु दीन दयालु कहावा। आरति हरन बेद जसु गावा।। जपहिं ना...

दुर्गा जी के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए?

दुर्गा जी   के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों   के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए ? अभिषेक किस पदार्थ से करने पर हम किस मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं एवं आपत्ति विपत्ति से सुरक्षा कवच निर्माण कर सकते हैं | दुर्गा जी को अर्पित सामग्री का विशेष महत्व होता है | दुर्गा जी का अभिषेक या दुर्गा की मूर्ति पर किस पदार्थ को अर्पण करने के क्या लाभ होते हैं | दुर्गा जी शक्ति की देवी हैं शीघ्र पूजा या पूजा सामग्री अर्पण करने के शुभ अशुभ फल प्रदान करती हैं | 1- दुर्गा जी को सुगंधित द्रव्य अर्थात ऐसे पदार्थ ऐसे पुष्प जिनमें सुगंध हो उनको अर्पित करने से पारिवारिक सुख शांति एवं मनोबल में वृद्धि होती है | 2- दूध से दुर्गा जी का अभिषेक करने पर कार्यों में सफलता एवं मन में प्रसन्नता बढ़ती है | 3- दही से दुर्गा जी की पूजा करने पर विघ्नों का नाश होता है | परेशानियों में कमी होती है | संभावित आपत्तियों का अवरोध होता है | संकट से व्यक्ति बाहर निकल पाता है | 4- घी के द्वारा अभिषेक करने पर सर्वसामान्य सुख एवं दांपत्य सुख में वृद्धि होती...

श्राद्ध:जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें |

श्राद्ध क्या है ? “ श्रद्धया यत कृतं तात श्राद्धं | “ अर्थात श्रद्धा से किया जाने वाला कर्म श्राद्ध है | अपने माता पिता एवं पूर्वजो की प्रसन्नता के लिए एवं उनके ऋण से मुक्ति की विधि है | श्राद्ध क्यों करना चाहिए   ? पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाना अति आवश्यक है | श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम ? यदि मानव योनी में समर्थ होते हुए भी हम अपने जन्मदाता के लिए कुछ नहीं करते हैं या जिन पूर्वज के हम अंश ( रक्त , जींस ) है , यदि उनका स्मरण या उनके निमित्त दान आदि नहीं करते हैं , तो उनकी आत्मा   को कष्ट होता है , वे रुष्ट होकर , अपने अंश्जो वंशजों को श्राप देते हैं | जो पीढ़ी दर पीढ़ी संतान में मंद बुद्धि से लेकर सभी प्रकार की प्रगति अवरुद्ध कर देते हैं | ज्योतिष में इस प्रकार के अनेक शाप योग हैं |   कब , क्यों श्राद्ध किया जाना आवश्यक होता है   ? यदि हम   96  अवसर पर   श्राद्ध   नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मित्रों के लिए पिता माता की वार्षिक तिथि पर यह अश्वनी मास जिसे क्वांर का माह    भी कहा ज...

श्राद्ध रहस्य प्रश्न शंका समाधान ,श्राद्ध : जानने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?

संतान को विकलांगता, अल्पायु से बचाइए श्राद्ध - पितरों से वरदान लीजिये पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी jyotish9999@gmail.com , 9424446706   श्राद्ध : जानने  योग्य   महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?  श्राद्ध से जुड़े हर सवाल का जवाब | पितृ दोष शांति? राहू, सर्प दोष शांति? श्रद्धा से श्राद्ध करिए  श्राद्ध कब करे? किसको भोजन हेतु बुलाएँ? पितृ दोष, राहू, सर्प दोष शांति? तर्पण? श्राद्ध क्या है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध की प्रक्रिया जटिल एवं सबके सामर्थ्य की नहीं है, कोई उपाय ? श्राद्ध कब से प्रारंभ होता है ? प्रथम श्राद्ध किसका होता है ? श्राद्ध, कृष्ण पक्ष में ही क्यों किया जाता है श्राद्ध किन२ शहरों में  किया जा सकता है ? क्या गया श्राद्ध सर्वोपरि है ? तिथि अमावस्या क्या है ?श्राद्द कार्य ,में इसका महत्व क्यों? कितने प्रकार के   श्राद्ध होते   हैं वर्ष में   कितने अवसर श्राद्ध के होते हैं? कब  श्राद्ध किया जाना...

गणेश विसृजन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि

28 सितंबर गणेश विसर्जन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि किसी भी कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए जिस प्रकार उसका प्रारंभ किया जाता है समापन भी किया जाना उद्देश्य होता है। गणेश जी की स्थापना पार्थिव पार्थिव (मिटटीएवं जल   तत्व निर्मित)     स्वरूप में करने के पश्चात दिनांक 23 को उस पार्थिव स्वरूप का विसर्जन किया जाना ज्योतिष के आधार पर सुयोग है। किसी कार्य करने के पश्चात उसके परिणाम शुभ , सुखद , हर्षद एवं सफलता प्रदायक हो यह एक सामान्य उद्देश्य होता है।किसी भी प्रकार की बाधा व्यवधान या अनिश्ट ना हो। ज्योतिष के आधार पर लग्न को श्रेष्ठता प्रदान की गई है | होरा मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना गया है।     गणेश जी का संबंध बुधवार दिन अथवा बुद्धि से ज्ञान से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थियों प्रतियोगियों एवं बुद्धि एवं ज्ञान में रूचि है , ऐसे लोगों के लिए बुध की होरा श्रेष्ठ होगी तथा उच्च पद , गरिमा , गुरुता , बड़प्पन , ज्ञान , निर्णय दक्षता में वृद्धि के लिए गुरु की हो रहा श्रेष्ठ होगी | इसके साथ ही जल में विसर्जन कार्य होता है अतः चंद्र की होरा सामा...

गणेश भगवान - पूजा मंत्र, आरती एवं विधि

सिद्धिविनायक विघ्नेश्वर गणेश भगवान की आरती। आरती  जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।  माता जा की पार्वती ,पिता महादेवा । एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।   मस्तक सिंदूर सोहे मूसे की सवारी | जय गणेश जय गणेश देवा।  अंधन को आँख  देत, कोढ़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । जय गणेश जय गणेश देवा।   हार चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े मेवा । लड्डूअन का  भोग लगे संत करें सेवा।   जय गणेश जय गणेश देवा।   दीनन की लाज रखो ,शम्भू पत्र वारो।   मनोरथ को पूरा करो।  जाए बलिहारी।   जय गणेश जय गणेश देवा। आहुति मंत्र -  ॐ अंगारकाय नमः श्री 108 आहूतियां देना विशेष शुभ होता है इसमें शुद्ध घी ही दुर्वा एवं काले तिल का विशेष महत्व है। अग्नि पुराण के अनुसार गायत्री-      मंत्र ओम महोत काय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्। गणेश पूजन की सामग्री एक चौकिया पाटे  का प्रयोग करें । लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र उसपर बिछाएं। चावलों से 8पत्ती वाला कमल पुष्प स्वरूप बनाएं। गणेश पूजा में नार...

श्राद्ध रहस्य - श्राद्ध क्यों करे ? कब श्राद्ध नहीं करे ? पिंड रहित श्राद्ध ?

श्राद्ध रहस्य - क्यों करे , न करे ? पिंड रहित , महालय ? किसी भी कर्म का पूर्ण फल विधि सहित करने पर ही मिलता है | * श्राद्ध में गाय का ही दूध प्रयोग करे |( विष्णु पुराण ) | श्राद्ध भोजन में तिल अवश्य प्रयोग करे | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि - श्राद्ध अपरिहार्य - अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष तक पितर अत्यंत अपेक्षा से कष्ट की   स्थिति में जल , तिल की अपनी संतान से , प्रतिदिन आशा रखते है | अन्यथा दुखी होकर श्राप देकर चले जाते हैं | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि इसको नहीं करने से पीढ़ी दर पीढ़ी संतान मंद बुद्धि , दिव्यांगता .मानसिक रोग होते है | हेमाद्रि ग्रन्थ - आषाढ़ माह पूर्णिमा से /कन्या के सूर्य के समय एक दिन भी श्राद्ध कोई करता है तो , पितर एक वर्ष तक संतुष्ट/तृप्त रहते हैं | ( भद्र कृष्ण दूज को भरणी नक्षत्र , तृतीया को कृत्तिका नक्षत्र   या षष्ठी को रोहणी नक्षत्र या व्यतिपात मंगलवार को हो ये पिता को प्रिय योग है इस दिन व्रत , सूर्य पूजा , गौ दान गौ -दान श्रेष्ठ | - श्राद्ध का गया तुल्य फल- पितृपक्ष में मघा सूर्य की अष्टमी य त्रयोदशी को मघा नक्षत्र पर चंद्र ...

विवाह बाधा और परीक्षा में सफलता के लिए दुर्गा पूजा

विवाह में विलंब विवाह के लिए कात्यायनी पूजन । 10 oct - 18 oct विवाह में विलंब - षष्ठी - कात्यायनी पूजन । वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए - दुर्गतिहारणी मां कात्यायनी की शरण लीजिये | प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के समय , संकल्प में अपना नाम गोत्र स्थान बोलने के पश्चात् अपने विवाह की याचना , प्रार्थना कीजिये | वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए प्रति दिन प्रातः सूर्योदय से प्रथम घंटे में या दोपहर ११ . ४० से १२ . ४० बजे के मध्य , कात्ययानी देवी का मन्त्र जाप करिये | १०८बार | उत्तर दिशा में मुँह हो , लाल वस्त्र हो जाप के समय | दीपक मौली या कलावे की वर्तिका हो | वर्तिका उत्तर दिशा की और हो | गाय का शुद्ध घी श्रेष्ठ अथवा तिल ( बाधा नाशक + महुआ ( सौभाग्य ) तैल मिला कर प्रयोग करे मां भागवती की कृपा से पूर्वजन्म जनितआपके दुर्योग एवं   व्यवधान समाप्त हो एवं   आपकी मनोकामना पूरी हो ऐसी शुभ कामना सहित || षष्ठी के दिन विशेष रूप से कात्यायनी के मन्त्र का २८ आहुति / १०८ आहुति हवन कर...

कलश पर नारियल रखने की शास्त्रोक्त विधि क्या है जानिए

हमे श्रद्धा विश्वास समर्पित प्रयास करने के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिलते हैं , क्योकि हिन्दू धर्म श्रेष्ठ कोटी का विज्ञान सम्मत है ।इसकी प्रक्रिया , विधि या तकनीक का पालन अनुसरण परमावश्यक है । नारियल का अधिकाधिक प्रयोग पुजा अर्चना मे होता है।नारियल रखने की विधि सुविधा की दृष्टि से प्रचलित होगई॥ मेरे ज्ञान  मे कलश मे उल्टा सीधा नारियल फसाकर रखने की विधि का प्रमाण अब तक नहीं आया | यदि कोई सुविज्ञ जानकारी रखते हो तो स्वागत है । नारियल को मोटा भाग पूजा करने वाले की ओर होना चाहिए। कलश पर नारियल रखने की प्रमाणिक विधि क्या है ? अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए , उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै प्राची मुखं वित्त्नाश्नाय , तस्माच्छुभम सम्मुख नारिकेलम अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए कलश पर - नारियल का बड़ा हिस्सा नीचे मुख कर रखा जाए ( पतला हिस्सा पूछ वाला कलश के उपरी भाग पर रखा जाए ) तो उसे शत्रुओं की वृद्धि होती है * ( कार्य सफलता में बाधाएं आती है संघर्ष , अपयश , चिंता , हानि , सहज हैशत्रु या विरोधी तन , मन धन सर्व दृष्टि से घातक होते है ) उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै कलश ...