सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मंगल

                                                                                                                                         


नाड़ी दोष : अपवाद /  निर्मूल
पंडितों के अधिकांश कुंडली मिलान मे नाड़ी को विशेष स्थान देते हैं ।उचित है ,परंतु किसी भी अधूरे ज्ञान या अपूर्ण ज्ञान के कारण कई विवाह ,अनावश्यक ही रुकवा देना पाप है ।
लगभग 13 नक्षत्र नाड़ी दोष मुक्त होते हैं| कन्या का जन्म नक्षत्र ब्राह्मण वर्ण का न हो तो नाड़ी दोष का प्रश्न हीनहीं | मानव जाति से नाड़ी नहीं देखि जाती |कन्या का जन्म नक्षत्र किस जाति का है यह ही नाड़ी का सिद्धान्त  है |
नाड़ी से अभिप्राय एवं प्रकार
नाड़ी का पर्याय रज्जु अर्थात रस्सी । मानव शरीर मे व्याप्त रक्त प्रवाहिनी , रोग निदान के लिए भी आउर्वेद चिकित्सा पद्दती मे नाड़ीका प्रमुख स्थान है । नारद पुराण मे 05 नाड़ियों के नाम शिरो,कंठ,कुक्षि,कटि एवं पाद ।
शिरो-सिर(प्रभाव-मृत्यु )कंठ-गला,दोष होने वैधव्य , कुक्षि- नाभीकुप्रभाव-संतान कष्ट,कटि-कमर,निर्धनतारात पाद-पैर ,कुप्रभाव-यात्रा आधिक्य | उत्तर भारत मे तीन नाड़ी- आदि,मध्य,अंत्य का विवाह मिलान मे प्रयोग ।
नाड़ी दोष , उत्तर भारत मे  03 नाड़ीदक्षिण भारत मे 05 नाड़ी ,कही कहीं 04 नाड़ी
से विवाह मिलान ,प्रचलन मे है । उत्तर भारत विषेश रूप से उत्तरप्रदेश,बिहार या राजस्थान का  क्षेत्र है।
विडम्बना है कि ये क्षेत्र मुस्लिम आक्रांताओं ,शासन का रहा है। इसलिए वैदिक अनेकों परम्पराओं ने दम तोड़ दिया ओर नई वेद विरुद्ध परंपरा स्थापित हो गई जैसे पर्दा प्रथारात्रि मे विवाह  आदि ।
नाड़ी मूलतः 05 होती हैं। परंतु यहाँ 03 नाड़ी पर ही विचार करे ।

नाड़ी दोष नियम कैसे लागू होता है
सामान्य नियम -वर,कन्या के जन्म नक्षत्र यदि एक ही नाड़ी समूह मे हो तो नाड़ी दोष होता है |
*किसी भी नियम के लागू होने की शर्ते (Conditionस) होती हैं ,उन विशिष्ट स्थितियोंमे ही कोई नियम लागू होता है ।
नाड़ी दोष देखनेकन्या के नक्षत्र से प्रारम्भ करना चाहिए ।
ज्योतिष मे व्यक्ति की जाति का कोई स्थान नहीं है ,जन्म नक्षत्र किस जाति,किस गोत्र,का है ?यह देखना महत्वपूर्ण है | कन्या का जन्म नक्षत्र यदि ब्राह्मण जाति का है तो नाड़ी दोष पर विचार करना चाहिए |
जाति दोष- नक्षत्र के स्थान पर व्यक्ति” प्रचलन भ्रामक-
ब्राह्मण मनुष्यों को नाड़ी दोष ,क्षत्रियों को वर्ण दोष ,वैश्यों को गण दोष एवं शूद्रो को योनि दोष नहीं होना चाहिए।
प्रमाण- नाड़ी दोषस्तु विप्राणां वर्ण दोषस्तु क्षत्रिये ।
      गणदोषस्तु वैष्येषु शूद्राणां योनि दूषणम्।। -शीघ्रवोध
यह भ्रामक है कि,ये दोष ब्राह्मण ,ये दोष क्षत्रिय,ये दोष बनिए,ये दोष शूद्र पर लागू होगा । कुंडली मिलान मे यदि ब्राह्मण कि कुंडली है तो वे सभी दोष ,जो क्षत्रिय,वैश्य,शूद्र,से संबंधित हैं ,उनको विचार क्षेत्र से निकाल देना चाहिए ।या अन्य जातियों कि कुंडली मिलान मे नाड़ी दोष पर विचार नहीं करना चाहिए ।परंतु एसा कोई पंडित या ज्योतिषी नहीं करता ।
यथार्थ मे जन्म नक्षत्र जिस गोत्र एवं जाति का है ,यह महत्वपूर्ण है |   मनुष्यकी जाति कदापि नहीं |
सर्पाकार नाड़ी चक्र के पास के नक्षत्र विशेष हानिप्रद-
जैसे  अश्वनी - आद्रापुनर्वसु-उफाहस्त-ज्येष्ठामूल-शतभिषारोहिणी-अश्लेषा,  मघा-स्वातिविशाखा-उषाश्रवण-रेवतीभरणी-मृगशिरापुष्य -पूषाचित्रा-अनुराधापूषा-धनिष्ठा,
-     
अनेक नक्षत्रों मे नाड़ी दोष नहीं । यह मेरा विचार नहीं वरन अनेक ग्रंथो मे उल्लेखित है -
1- विशाखाआद्र्राश्रवणरोहिणीपुष्यभरणीपू.भा. मघा में से किसी एक ही नक्षत्र में दोनों का जन्म है तो नाड़ी दोष नहीं होगा। यदि स्त्री पुरूष की तारा भी एक हो तो श्रेष्ठ है। (कालनिर्णय)
विषाखिकाद्र्रा श्रवण प्रजेषतिष्यांततत्पूर्वमघा प्रषस्तो।
स्त्रीपुंसतारैक्य परिग्रहे तुशेषा विवत्र्या इति संगिरन्ते।।       (ज्योतिर्निबन्धोक्त)
2- पूर्वा भाद्रपदअनुराधाधनिष्ठाविषाखाभरणीकृत्तिकाहस्तश्लेषापुष्य श्रवण में भी किसी एक में वर व कन्या का जन्म हो तो भी नाड़ी दोष नहीं रहता है।
 ‘अजैकपान्मित्रवसुद्विदैवप्रभंजनाग्न्यर्कभुजंगमानि।
मुकुन्द जीवान्तक भानि नूनंशुभानि योषिन्नरजन्मभैक्ये।।
3-  (म) भरणी, (अ) कृत्तिका, (अ) रोहिणी, (म) मृगाषिरा, (आ) आद्र्रा, (मे) पुष्य, (अ) मघा, (अ) विषाखा, (म) अनुराधा, (अ) श्रवण, (अ) धनिष्ठा, (अ) पू. भाद्रपद, (म) उत्तरा भाद्रपद, (अ) रेवती।किसी  एक ही नक्षत्र में जन्म होने पर नाड़ी दोष नहीं होता ।

4-  शुक्रे जीवे तथा सौम्ये एकराषीष्वरो यदि ।
    नाडीदोषो न वक्तव्यः सर्वथा यत्नतो बुधैः।।      (विवाह कुतूहल)
     मिथुनकन्याधनुमीनवृषतुला इन राशियों में से कोई एक राशि वर व कन्या की एक साथ हो तो नाड़ी दोष नहीं लगेगा।
5- विवाह निसर्ग पुस्तक-शुभ ग्रहबुधगुरूशुक्र यदि दोनां की राशियों के स्वामी हों .नाड़ी दोष नही बनता है।
6- गोदावरी के दक्षिण की ओर स्थित शहरोंमहाराष्ट्रमैसूरमद्रासआन्ध्र प्रदेष आदि प्रान्तों में नाड़ी दोष का विचार आवष्यक नहीं है।
प्रमाण- गोदावरी दक्षिणतो भावच्च मलयानिलः।
      त्यजन्ति तेषु देषेषु नाड़यैक्यं न करग्रहै।। (मुहूर्त दीपिका)
7 -यदि वर वधु की राशि एक ही हो किन्तु नक्षत्र चरण भिन्न् हो तो नाड़ी दोष नहीं होता।
8- आ*परंतु 1-4 या 2-3 अर्थात प्रथम एवं चतुर्थ चरण दोनों का हो या 2रा एवं 3रा चरण हो तो नाड़ी दोष मान्य ।
9- दोनां की राशि एक हो किन्तु नक्षत्र अलग-अलग हो तो भी नाड़ी दोष नहीं होता
10 नाड़ी दोष मुक्त नक्षत्र:- 
कृतिकारोहिणीमृगषिराआद्र्रापुष्यज्येष्ठाश्रावणउत्तराभाद्रपद एवं रेवती इन नक्षत्रों में यदि वर-कन्या का जन्म हो तो भी नाड़ी दोष नहीं लगता ।
प्रमाण- रोहिण्याद्र्रामृगेन्द्राग्निपुष्य श्रवण पौष्णम्।
     अहिर्बुध्न्यक्र्षमेतेषां नाड़ीदोषो न विद्यते ।। -ज्यौतिष चिन्मामणि
11- नाड़ी दोष मुक्त राशि:-  यदि वर एवं वधु के राशि स्वामी बुध गुरू अथवा शुक्र हो तो भी नाड़ी दोष नहीं लगता। (3.6.9.12.2.7 राशि )
प्रमाण- शुकः सौम्यो तथा जीव एक राशिष्वरो यदि।
       नाड़ी दोषो न वक्तव्यः सर्वथा यत्नतो बुधैः।।
(कन्या तथा वर - मिथुन.कन्या/धनु. मीन/वृष. तुला राशि के है।)
r     यदि आवश्यक हो तो  महामृत्युंजय जपगौदान ,स्वर्ण दान करिए तो भी नाड़ी दोष का परिहार होता है।
12-  राहिण्याद्र्रा मृगेन्द्राग्नी पुष्य श्रवण पौष्णभम्।
     उत्तराप्रौष्ठपाच्चैव नक्षत्रैक्येऽपि शोभनम् ।।
अर्थात् राहिणीआद्र्रामृगाशिरापुष्यविशाखाश्रवणउ.भा. रेवती इन आठ नक्षत्रों मे से किसी एक नक्षत्र में चरण भेद न होते हुए भी वर-कन्या दोनों का जन्म हो तो नाड़ी दोष नहीं है।
श्रेष्ठ-नियम -नाड़ी पश्येच्च ताराणां शुद्धमुद्वाहनं शुभम्।
वर कन्या के नवांश स्वामियों में मित्रता तथा राशिनाथा में शत्रुता रहने पर भी नाड़ी एवं तारा शुद्धि हो तो विवाह शुभ होता है|

   (Vaastu Palmist,Horo, Since 1972,)
First Time in world Best New compability /match method
Match  method -Match by Navmansh and Lagn
 (30points Instead of 08 Ashtkoot method) 
सुखद जीवन के लिए -जन्म कुंडली विवाह मिलान- लग्न,नवमांश,जन्म पत्रिका के ग्रह एवं नक्षत्रो से कुंडली मिलान करवाएँ |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्राद्ध की गूढ़ बाते ,किसकी श्राद्ध कब करे

श्राद्ध क्यों कैसे करे? पितृ दोष ,राहू ,सर्प दोष शांति ?तर्पण? विधि             श्राद्ध नामा - पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी श्राद्ध कब नहीं करें :   १. मृत्यु के प्रथम वर्ष श्राद्ध नहीं करे ।   २. पूर्वान्ह में शुक्ल्पक्ष में रात्री में और अपने जन्मदिन में श्राद्ध नहीं करना चाहिए ।   ३. कुर्म पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अग्नि विष आदि के द्वारा आत्महत्या करता है उसके निमित्त श्राद्ध नहीं तर्पण का विधान नहीं है । ४. चतुदर्शी तिथि की श्राद्ध नहीं करना चाहिए , इस तिथि को मृत्यु प्राप्त पितरों का श्राद्ध दूसरे दिन अमावस्या को करने का विधान है । ५. जिनके पितृ युद्ध में शस्त्र से मारे गए हों उनका श्राद्ध चतुर्दशी को करने से वे प्रसन्न होते हैं और परिवारजनों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं ।           श्राद्ध कब , क्या और कैसे करे जानने योग्य बाते           किस तिथि की श्राद्ध नहीं -  १. जिस तिथी को जिसकी मृत्यु हुई है , उस तिथि को ही श्राद्ध किया जाना चा...

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-       रामचरितमानस के एक एक शब्द को मंत्रमय आशुतोष भगवान् शिव ने बना दिया |इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सुन्दरकाण्ड या कार्य उद्देश्य के लिए लिखित चौपाई का सम्पुट लगा कर रामचरितमानस का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं | -सोमवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार शुक्ल पक्ष अथवा शुक्ल पक्ष दशमी से कृष्ण पक्ष पंचमी तक के काल में (चतुर्थी, चतुर्दशी तिथि छोड़कर )प्रारंभ करे -   वाराणसी में भगवान् शंकरजी ने मानस की चौपाइयों को मन्त्र-शक्ति प्रदान की है-इसलिये वाराणसी की ओर मुख करके शंकरजी को स्मरण कर  इनका सम्पुट लगा कर पढ़े या जप १०८ प्रतिदिन करते हैं तो ११वे दिन १०८आहुति दे | अष्टांग हवन सामग्री १॰ चन्दन का बुरादा , २॰ तिल , ३॰ शुद्ध घी , ४॰ चीनी , ५॰ अगर , ६॰ तगर , ७॰ कपूर , ८॰ शुद्ध केसर , ९॰ नागरमोथा , १०॰ पञ्चमेवा , ११॰ जौ और १२॰ चावल। १॰ विपत्ति-नाश - “ राजिव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।। ” २॰ संकट-नाश - “ जौं प्रभु दीन दयालु कहावा। आरति हरन बेद जसु गावा।। जपहिं ना...

दुर्गा जी के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए?

दुर्गा जी   के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों   के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए ? अभिषेक किस पदार्थ से करने पर हम किस मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं एवं आपत्ति विपत्ति से सुरक्षा कवच निर्माण कर सकते हैं | दुर्गा जी को अर्पित सामग्री का विशेष महत्व होता है | दुर्गा जी का अभिषेक या दुर्गा की मूर्ति पर किस पदार्थ को अर्पण करने के क्या लाभ होते हैं | दुर्गा जी शक्ति की देवी हैं शीघ्र पूजा या पूजा सामग्री अर्पण करने के शुभ अशुभ फल प्रदान करती हैं | 1- दुर्गा जी को सुगंधित द्रव्य अर्थात ऐसे पदार्थ ऐसे पुष्प जिनमें सुगंध हो उनको अर्पित करने से पारिवारिक सुख शांति एवं मनोबल में वृद्धि होती है | 2- दूध से दुर्गा जी का अभिषेक करने पर कार्यों में सफलता एवं मन में प्रसन्नता बढ़ती है | 3- दही से दुर्गा जी की पूजा करने पर विघ्नों का नाश होता है | परेशानियों में कमी होती है | संभावित आपत्तियों का अवरोध होता है | संकट से व्यक्ति बाहर निकल पाता है | 4- घी के द्वारा अभिषेक करने पर सर्वसामान्य सुख एवं दांपत्य सुख में वृद्धि होती...

श्राद्ध:जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें |

श्राद्ध क्या है ? “ श्रद्धया यत कृतं तात श्राद्धं | “ अर्थात श्रद्धा से किया जाने वाला कर्म श्राद्ध है | अपने माता पिता एवं पूर्वजो की प्रसन्नता के लिए एवं उनके ऋण से मुक्ति की विधि है | श्राद्ध क्यों करना चाहिए   ? पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाना अति आवश्यक है | श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम ? यदि मानव योनी में समर्थ होते हुए भी हम अपने जन्मदाता के लिए कुछ नहीं करते हैं या जिन पूर्वज के हम अंश ( रक्त , जींस ) है , यदि उनका स्मरण या उनके निमित्त दान आदि नहीं करते हैं , तो उनकी आत्मा   को कष्ट होता है , वे रुष्ट होकर , अपने अंश्जो वंशजों को श्राप देते हैं | जो पीढ़ी दर पीढ़ी संतान में मंद बुद्धि से लेकर सभी प्रकार की प्रगति अवरुद्ध कर देते हैं | ज्योतिष में इस प्रकार के अनेक शाप योग हैं |   कब , क्यों श्राद्ध किया जाना आवश्यक होता है   ? यदि हम   96  अवसर पर   श्राद्ध   नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मित्रों के लिए पिता माता की वार्षिक तिथि पर यह अश्वनी मास जिसे क्वांर का माह    भी कहा ज...

श्राद्ध रहस्य प्रश्न शंका समाधान ,श्राद्ध : जानने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?

संतान को विकलांगता, अल्पायु से बचाइए श्राद्ध - पितरों से वरदान लीजिये पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी jyotish9999@gmail.com , 9424446706   श्राद्ध : जानने  योग्य   महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?  श्राद्ध से जुड़े हर सवाल का जवाब | पितृ दोष शांति? राहू, सर्प दोष शांति? श्रद्धा से श्राद्ध करिए  श्राद्ध कब करे? किसको भोजन हेतु बुलाएँ? पितृ दोष, राहू, सर्प दोष शांति? तर्पण? श्राद्ध क्या है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध की प्रक्रिया जटिल एवं सबके सामर्थ्य की नहीं है, कोई उपाय ? श्राद्ध कब से प्रारंभ होता है ? प्रथम श्राद्ध किसका होता है ? श्राद्ध, कृष्ण पक्ष में ही क्यों किया जाता है श्राद्ध किन२ शहरों में  किया जा सकता है ? क्या गया श्राद्ध सर्वोपरि है ? तिथि अमावस्या क्या है ?श्राद्द कार्य ,में इसका महत्व क्यों? कितने प्रकार के   श्राद्ध होते   हैं वर्ष में   कितने अवसर श्राद्ध के होते हैं? कब  श्राद्ध किया जाना...

गणेश विसृजन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि

28 सितंबर गणेश विसर्जन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि किसी भी कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए जिस प्रकार उसका प्रारंभ किया जाता है समापन भी किया जाना उद्देश्य होता है। गणेश जी की स्थापना पार्थिव पार्थिव (मिटटीएवं जल   तत्व निर्मित)     स्वरूप में करने के पश्चात दिनांक 23 को उस पार्थिव स्वरूप का विसर्जन किया जाना ज्योतिष के आधार पर सुयोग है। किसी कार्य करने के पश्चात उसके परिणाम शुभ , सुखद , हर्षद एवं सफलता प्रदायक हो यह एक सामान्य उद्देश्य होता है।किसी भी प्रकार की बाधा व्यवधान या अनिश्ट ना हो। ज्योतिष के आधार पर लग्न को श्रेष्ठता प्रदान की गई है | होरा मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना गया है।     गणेश जी का संबंध बुधवार दिन अथवा बुद्धि से ज्ञान से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थियों प्रतियोगियों एवं बुद्धि एवं ज्ञान में रूचि है , ऐसे लोगों के लिए बुध की होरा श्रेष्ठ होगी तथा उच्च पद , गरिमा , गुरुता , बड़प्पन , ज्ञान , निर्णय दक्षता में वृद्धि के लिए गुरु की हो रहा श्रेष्ठ होगी | इसके साथ ही जल में विसर्जन कार्य होता है अतः चंद्र की होरा सामा...

गणेश भगवान - पूजा मंत्र, आरती एवं विधि

सिद्धिविनायक विघ्नेश्वर गणेश भगवान की आरती। आरती  जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।  माता जा की पार्वती ,पिता महादेवा । एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।   मस्तक सिंदूर सोहे मूसे की सवारी | जय गणेश जय गणेश देवा।  अंधन को आँख  देत, कोढ़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । जय गणेश जय गणेश देवा।   हार चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े मेवा । लड्डूअन का  भोग लगे संत करें सेवा।   जय गणेश जय गणेश देवा।   दीनन की लाज रखो ,शम्भू पत्र वारो।   मनोरथ को पूरा करो।  जाए बलिहारी।   जय गणेश जय गणेश देवा। आहुति मंत्र -  ॐ अंगारकाय नमः श्री 108 आहूतियां देना विशेष शुभ होता है इसमें शुद्ध घी ही दुर्वा एवं काले तिल का विशेष महत्व है। अग्नि पुराण के अनुसार गायत्री-      मंत्र ओम महोत काय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्। गणेश पूजन की सामग्री एक चौकिया पाटे  का प्रयोग करें । लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र उसपर बिछाएं। चावलों से 8पत्ती वाला कमल पुष्प स्वरूप बनाएं। गणेश पूजा में नार...

श्राद्ध रहस्य - श्राद्ध क्यों करे ? कब श्राद्ध नहीं करे ? पिंड रहित श्राद्ध ?

श्राद्ध रहस्य - क्यों करे , न करे ? पिंड रहित , महालय ? किसी भी कर्म का पूर्ण फल विधि सहित करने पर ही मिलता है | * श्राद्ध में गाय का ही दूध प्रयोग करे |( विष्णु पुराण ) | श्राद्ध भोजन में तिल अवश्य प्रयोग करे | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि - श्राद्ध अपरिहार्य - अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष तक पितर अत्यंत अपेक्षा से कष्ट की   स्थिति में जल , तिल की अपनी संतान से , प्रतिदिन आशा रखते है | अन्यथा दुखी होकर श्राप देकर चले जाते हैं | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि इसको नहीं करने से पीढ़ी दर पीढ़ी संतान मंद बुद्धि , दिव्यांगता .मानसिक रोग होते है | हेमाद्रि ग्रन्थ - आषाढ़ माह पूर्णिमा से /कन्या के सूर्य के समय एक दिन भी श्राद्ध कोई करता है तो , पितर एक वर्ष तक संतुष्ट/तृप्त रहते हैं | ( भद्र कृष्ण दूज को भरणी नक्षत्र , तृतीया को कृत्तिका नक्षत्र   या षष्ठी को रोहणी नक्षत्र या व्यतिपात मंगलवार को हो ये पिता को प्रिय योग है इस दिन व्रत , सूर्य पूजा , गौ दान गौ -दान श्रेष्ठ | - श्राद्ध का गया तुल्य फल- पितृपक्ष में मघा सूर्य की अष्टमी य त्रयोदशी को मघा नक्षत्र पर चंद्र ...

विवाह बाधा और परीक्षा में सफलता के लिए दुर्गा पूजा

विवाह में विलंब विवाह के लिए कात्यायनी पूजन । 10 oct - 18 oct विवाह में विलंब - षष्ठी - कात्यायनी पूजन । वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए - दुर्गतिहारणी मां कात्यायनी की शरण लीजिये | प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के समय , संकल्प में अपना नाम गोत्र स्थान बोलने के पश्चात् अपने विवाह की याचना , प्रार्थना कीजिये | वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए प्रति दिन प्रातः सूर्योदय से प्रथम घंटे में या दोपहर ११ . ४० से १२ . ४० बजे के मध्य , कात्ययानी देवी का मन्त्र जाप करिये | १०८बार | उत्तर दिशा में मुँह हो , लाल वस्त्र हो जाप के समय | दीपक मौली या कलावे की वर्तिका हो | वर्तिका उत्तर दिशा की और हो | गाय का शुद्ध घी श्रेष्ठ अथवा तिल ( बाधा नाशक + महुआ ( सौभाग्य ) तैल मिला कर प्रयोग करे मां भागवती की कृपा से पूर्वजन्म जनितआपके दुर्योग एवं   व्यवधान समाप्त हो एवं   आपकी मनोकामना पूरी हो ऐसी शुभ कामना सहित || षष्ठी के दिन विशेष रूप से कात्यायनी के मन्त्र का २८ आहुति / १०८ आहुति हवन कर...

कलश पर नारियल रखने की शास्त्रोक्त विधि क्या है जानिए

हमे श्रद्धा विश्वास समर्पित प्रयास करने के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिलते हैं , क्योकि हिन्दू धर्म श्रेष्ठ कोटी का विज्ञान सम्मत है ।इसकी प्रक्रिया , विधि या तकनीक का पालन अनुसरण परमावश्यक है । नारियल का अधिकाधिक प्रयोग पुजा अर्चना मे होता है।नारियल रखने की विधि सुविधा की दृष्टि से प्रचलित होगई॥ मेरे ज्ञान  मे कलश मे उल्टा सीधा नारियल फसाकर रखने की विधि का प्रमाण अब तक नहीं आया | यदि कोई सुविज्ञ जानकारी रखते हो तो स्वागत है । नारियल को मोटा भाग पूजा करने वाले की ओर होना चाहिए। कलश पर नारियल रखने की प्रमाणिक विधि क्या है ? अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए , उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै प्राची मुखं वित्त्नाश्नाय , तस्माच्छुभम सम्मुख नारिकेलम अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए कलश पर - नारियल का बड़ा हिस्सा नीचे मुख कर रखा जाए ( पतला हिस्सा पूछ वाला कलश के उपरी भाग पर रखा जाए ) तो उसे शत्रुओं की वृद्धि होती है * ( कार्य सफलता में बाधाएं आती है संघर्ष , अपयश , चिंता , हानि , सहज हैशत्रु या विरोधी तन , मन धन सर्व दृष्टि से घातक होते है ) उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै कलश ...