27 जुलाई 2018 खग्रास
चंद्रग्रहण
ग्रहण प्रारंभ –समाप्त:-भोपाल -23 . 54 ; बैंगलोर -23 .54 ; हैदराबाद -23.55 से
03.49 ;28जुलाई- रायपुर-00.24 ; कन्नौज-23.54
सूतक प्रारंभ-:-भोपाल -12 . 27 ; बैंगलोर -12 .26 ; हैदराबाद -12.22 से;रायपुर-15:23 ; कन्नौज-12.17
दिनांक 27 जुलाई 2018 को
शुक्रवार के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में मकर राशि पर खग्रास चंद्रग्रहण होगा आषाढ़
मास शुक्ल पक्ष वर्षा ऋतु दक्षिणायन सूर्य की स्थिति रहेगी सूर्य बुध राहु कर्क
राशि में रहेंगे मंगल और चंद्रमा मकर राशि में गुरु तुला राशि में एवं शनि धनु
राशि में उपस्थित होगा
यह चंद्रग्रहण प्राकृतिक
आपदा वाला सिद्ध हो सकता है |पेयजल
संकट में वृद्धि हो सकती है| जल जीव
जंतु को कष्ट होगा एवं
जलाशय की सीमाएं टूट सकती है |नदियों
में बाढ़ या प्राकृतिक प्रकोप की संभावना है |
शहद तेल एवं घी के मूल्य
में वृद्धि होगी अथवा इन की उपलब्धता में कमी आएगी |
मध्य प्रदेश की सरकार
तथा विशिष्ट व्यक्तियों अधिकारियों मंत्रियों वाद को एवं कष्ट
आरोप जनविरोधी तथा शीर्ष नेतृत्व के परिवर्तन की संभावना भी.
ग्रहण बना सकता है |
नर्मदा नदी के किनारे यह इस
पर आश्रित वर्ग को कष्ट होगा कवि लेखक एवं व्यापारी वर्ग को भी समस्याओं से दो-चार
होना पड़ेगा
शुभअशुभ –ग्रहण का प्रभाव
विशेष अशुभ प्रभाव उत्तराषाढ़ा
नक्षत्र में जन्म लेने वालों पर होगा मकर राशि पर प्रतिकूल प्रभाव होगा आगामी 3 माह तक
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र अथवा मकर राशि में किए गए कार्य सफल नहीं होंगे मेष एवं
मीन राशि के लिए सर्वोत्तम प्रभाव प्रदान करेगा सिंह वृश्चिक को उत्तम प्रभाव
मिलेगा वृषभ कन्या एवं धनु के लिए सामान्य शुभ रहेगा जबकि कुंभ एवं तुला राशि के
लिए विशेष अशुभ सिद्ध हो सकता है
उपाय-
अशुभ राशि वालों को राहु से
संबंधित मंत्र एवं दान करना चाहिए तिल के तेल का दीपक चार बत्ती वाला जलाकर उस को
नमस्कार कर राहु ग्रह का हवन तथा उस चावल जो तिल दान करना चाहिए
उपाय - सूर्यास्त के पश्चात घर मे रहे ।पुराने या फटे वस्त्र दान हेतु निकाले । राहु मंत्र का हवन या जाप करे;।कुंजिका तथा सरस्वती मंत्र उपयोगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें