सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राशि भविष्य,मुहूर्त ,उपाय-17.12.2024

 


 

राशि भविष्य,मुहूर्त ,उपाय-17.12.2024

ज्योतिष शिरोमणि पं. वी. के. तिवारी

tiwaridixitastro@gmail.com, 9424446706

(50 वर्ष -: कुंडली, वास्तु, हस्तरेखा,अंक विद्या,टेरोट)

कृष्ण पक्ष-मंगलवार,तिथि-द्वितीया,10:56 तक स्वामी : ब्रह्मा  , पुनर्वसु - 12:44 तक  ,  मिथुन चंद्र राशि।

शुभ कार्य:varjit-12:59-14:33

ग्रह शांति हवंन तथा अहुति-होम varjit-

-अशुभ-अग्नि से दुःख धन हानी  ;

शिव अभिषेक-

अ-- वर्जित-दुख धन हानी कठिनाई संभव ;

अभिजित मुहूर्त-11:53 से 12:37

-ग्रह प्रभाव अशुभ आज  - परामर्श

जिनका जन्म-वृश्चिक राशि ,या नक्षत्र - अनुराधा ,ज्येष्ठा नक्षत्र , विशाखा के 4thचरण में जन्म हुआ उनको कोई नया या महत्वपूर्ण कार्य /वार्ता नहीं करना चाहिए  .केवल दैनिक कार्य ही धैर्य,मौन रह  कर करना चाहिए .

------------------------------

Aries (मेष राशि) - चू,चे,चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ.

  • कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है।व्यापारमे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं।वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे।

Taurus (वृष राशि) - ई, , , , वा, वी, वू, वे, वो.

  • प्रयासों में सफलता व लक्ष्यों की प्राप्ति व के योग है।यह समय धन की दृष्टि से सौभाग्यपूर्ण है।
  • घर परिवार के लिए समय सुख से परिपूर्ण है।रुचि पूर्ण भोजन, वस्त्र सुख योग है।आज आप हर परिस्थिति निराकृत करने मे सफल हो सकते हैं।आज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको संतुष्टि देगा।मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा।मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
  • विजय पथ के पथिक होंगे आप।

Gemini (मिथुन राशि) - का, की, कू, , , , के, को, ह.

  • यह स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ नकारात्मक परिणामों का सूचक है।परिवार का सदस्य अथवा परचित सुख बाधा का कारण बन सकता है।मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति सशंकित रह सकते हैं।आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है। खर्चे बढ़ सकते हैं।यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है।क्रोध पर अंकुश रखें।

Cancer (कर्क राशि) -ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू,डे,डो.

  • नए कार्य में सफलता मिलेगी।महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी।
  • राजनीतिक एवं सामाजिक वर्ग के लिए या जनप्रतिनिधि अथवा कंपनी प्रतिनिधि के लिए विशेष दिन है।लंबी यात्रा स्थगित रखना उचित होगा।आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक सुख यथेष्ट है।

Leo (सिंह राशि) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे.

  • अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें।आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें।
  • व्यर्थ में झगड़े की संभावना है।आप किसी भी प्रकार के सुझाव, परामर्श, बीच वचाव या विवाद में न पड़ें।कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं। शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे।मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे आर्थिक स्थिति कमजोर एवं लाभ मे कमी होगी।

Virgo (कन्या राशि)- टो, , पी, पू, , , , पे, पो.

  • आपको शारीरिक एवं मानसिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी।प्रिय मित्र व परिचित मिलेंगे।आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है।पारिवारिकजीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा।सौभाग्य, सुख व सम्मान इस अवधि की विशेषता है।मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द मिलने का योग है।आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है।जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोषप्रदरहेगा।

Libra (तुला राशि) - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते.

  • यह दिन अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा।पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं।दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे।व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा।राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है।व्यक्तिगत रुप से प्रयासों मे सफलता मिलेगी।आपके प्रयासो के पंछी को को सफलता के पंख लग रहे हैं।

Scorpio (वृश्चिक राशि) - तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी,यू.

  • वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है।धन व्यय करने मे, विनियोजन मे नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है।विशेष सावधान रहें, व्यवहार संतुलन रखे।आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा दैनिक जीवन या कार्य स्थल में सम्मान को ठेस न पहुंचे।

Sagittarius (धनु राशि) ये, यो, ,भी, भू, ,,,भे.

  • असुविधा, असहयोग, समन्वयहीन, अपेक्षा के विपरीत स्थिति का समय है।किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए।सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं।यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है।आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है।आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है।अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें।

Capricon (मकर राशि) - भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, , गी.

  • यह दिन सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है।आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है।अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है।आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी।प्रेम या नए मित्र, मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है।संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।मन की शान्ति प्रसन्नता के सुयोग हैं।

Aquarius (कुंभ राशि) - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द.

  • सफलता की संभावना प्रबल हैं।यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है।आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे।नए मित्र भी बनाएँगे।मित्रों से सहयोग मिलेगा।प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।आप निरोग काया का आनन्द उठाएँगे।कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे।विजयश्री आपके साथ होगी।मनोबल उत्तम रहेगा।राजनीति एवं जनसम्पर्क से लाभ सफलता मिलेगी।

Pisces (मीन राशि) -दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची.

  • कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है।व्यापारमे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं।वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है।आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे।
  • ----------------------------
  • Idealistic, cooperative, and calm-natures individuals with deep interest in spirituality.
  • Good for: Building homes, traveling, buying vehicles, clothes, and prosperous activities.
  • New clothes: Brings success in business and wealth. Using new clothes could bring food-related issues, but there is also a possibility of happiness. Brings good fortune and blessings.
  • Things to avoid: Business, water, home, roofs.
  • Donate: Sesame and jagery.
  • Food: Sweet kheer, ghee, and musk.
  • Beneficial food: Sweet kheer.
  • Avoid: Mogra, garlic, radish, and bitter gourd.
  •     Auspicious Tasks: New ventures, agricultural work, house construction, shopping, education, religious ceremonies, business expansion

---

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्राद्ध की गूढ़ बाते ,किसकी श्राद्ध कब करे

श्राद्ध क्यों कैसे करे? पितृ दोष ,राहू ,सर्प दोष शांति ?तर्पण? विधि             श्राद्ध नामा - पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी श्राद्ध कब नहीं करें :   १. मृत्यु के प्रथम वर्ष श्राद्ध नहीं करे ।   २. पूर्वान्ह में शुक्ल्पक्ष में रात्री में और अपने जन्मदिन में श्राद्ध नहीं करना चाहिए ।   ३. कुर्म पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अग्नि विष आदि के द्वारा आत्महत्या करता है उसके निमित्त श्राद्ध नहीं तर्पण का विधान नहीं है । ४. चतुदर्शी तिथि की श्राद्ध नहीं करना चाहिए , इस तिथि को मृत्यु प्राप्त पितरों का श्राद्ध दूसरे दिन अमावस्या को करने का विधान है । ५. जिनके पितृ युद्ध में शस्त्र से मारे गए हों उनका श्राद्ध चतुर्दशी को करने से वे प्रसन्न होते हैं और परिवारजनों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं ।           श्राद्ध कब , क्या और कैसे करे जानने योग्य बाते           किस तिथि की श्राद्ध नहीं -  १. जिस तिथी को जिसकी मृत्यु हुई है , उस तिथि को ही श्राद्ध किया जाना चा...

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-

*****मनोकामना पूरक सरल मंत्रात्मक रामचरितमानस की चौपाईयाँ-       रामचरितमानस के एक एक शब्द को मंत्रमय आशुतोष भगवान् शिव ने बना दिया |इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सुन्दरकाण्ड या कार्य उद्देश्य के लिए लिखित चौपाई का सम्पुट लगा कर रामचरितमानस का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं | -सोमवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार शुक्ल पक्ष अथवा शुक्ल पक्ष दशमी से कृष्ण पक्ष पंचमी तक के काल में (चतुर्थी, चतुर्दशी तिथि छोड़कर )प्रारंभ करे -   वाराणसी में भगवान् शंकरजी ने मानस की चौपाइयों को मन्त्र-शक्ति प्रदान की है-इसलिये वाराणसी की ओर मुख करके शंकरजी को स्मरण कर  इनका सम्पुट लगा कर पढ़े या जप १०८ प्रतिदिन करते हैं तो ११वे दिन १०८आहुति दे | अष्टांग हवन सामग्री १॰ चन्दन का बुरादा , २॰ तिल , ३॰ शुद्ध घी , ४॰ चीनी , ५॰ अगर , ६॰ तगर , ७॰ कपूर , ८॰ शुद्ध केसर , ९॰ नागरमोथा , १०॰ पञ्चमेवा , ११॰ जौ और १२॰ चावल। १॰ विपत्ति-नाश - “ राजिव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।। ” २॰ संकट-नाश - “ जौं प्रभु दीन दयालु कहावा। आरति हरन बेद जसु गावा।। जपहिं ना...

दुर्गा जी के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए?

दुर्गा जी   के अभिषेक पदार्थ विपत्तियों   के विनाशक एक रहस्य | दुर्गा जी को अपनी समस्या समाधान केलिए क्या अर्पण करना चाहिए ? अभिषेक किस पदार्थ से करने पर हम किस मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं एवं आपत्ति विपत्ति से सुरक्षा कवच निर्माण कर सकते हैं | दुर्गा जी को अर्पित सामग्री का विशेष महत्व होता है | दुर्गा जी का अभिषेक या दुर्गा की मूर्ति पर किस पदार्थ को अर्पण करने के क्या लाभ होते हैं | दुर्गा जी शक्ति की देवी हैं शीघ्र पूजा या पूजा सामग्री अर्पण करने के शुभ अशुभ फल प्रदान करती हैं | 1- दुर्गा जी को सुगंधित द्रव्य अर्थात ऐसे पदार्थ ऐसे पुष्प जिनमें सुगंध हो उनको अर्पित करने से पारिवारिक सुख शांति एवं मनोबल में वृद्धि होती है | 2- दूध से दुर्गा जी का अभिषेक करने पर कार्यों में सफलता एवं मन में प्रसन्नता बढ़ती है | 3- दही से दुर्गा जी की पूजा करने पर विघ्नों का नाश होता है | परेशानियों में कमी होती है | संभावित आपत्तियों का अवरोध होता है | संकट से व्यक्ति बाहर निकल पाता है | 4- घी के द्वारा अभिषेक करने पर सर्वसामान्य सुख एवं दांपत्य सुख में वृद्धि होती...

श्राद्ध:जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें |

श्राद्ध क्या है ? “ श्रद्धया यत कृतं तात श्राद्धं | “ अर्थात श्रद्धा से किया जाने वाला कर्म श्राद्ध है | अपने माता पिता एवं पूर्वजो की प्रसन्नता के लिए एवं उनके ऋण से मुक्ति की विधि है | श्राद्ध क्यों करना चाहिए   ? पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाना अति आवश्यक है | श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम ? यदि मानव योनी में समर्थ होते हुए भी हम अपने जन्मदाता के लिए कुछ नहीं करते हैं या जिन पूर्वज के हम अंश ( रक्त , जींस ) है , यदि उनका स्मरण या उनके निमित्त दान आदि नहीं करते हैं , तो उनकी आत्मा   को कष्ट होता है , वे रुष्ट होकर , अपने अंश्जो वंशजों को श्राप देते हैं | जो पीढ़ी दर पीढ़ी संतान में मंद बुद्धि से लेकर सभी प्रकार की प्रगति अवरुद्ध कर देते हैं | ज्योतिष में इस प्रकार के अनेक शाप योग हैं |   कब , क्यों श्राद्ध किया जाना आवश्यक होता है   ? यदि हम   96  अवसर पर   श्राद्ध   नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मित्रों के लिए पिता माता की वार्षिक तिथि पर यह अश्वनी मास जिसे क्वांर का माह    भी कहा ज...

श्राद्ध रहस्य प्रश्न शंका समाधान ,श्राद्ध : जानने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?

संतान को विकलांगता, अल्पायु से बचाइए श्राद्ध - पितरों से वरदान लीजिये पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी jyotish9999@gmail.com , 9424446706   श्राद्ध : जानने  योग्य   महत्वपूर्ण तथ्य -कब,क्यों श्राद्ध करे?  श्राद्ध से जुड़े हर सवाल का जवाब | पितृ दोष शांति? राहू, सर्प दोष शांति? श्रद्धा से श्राद्ध करिए  श्राद्ध कब करे? किसको भोजन हेतु बुलाएँ? पितृ दोष, राहू, सर्प दोष शांति? तर्पण? श्राद्ध क्या है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध नहीं करने के कुपरिणाम क्या संभावित है? श्राद्ध की प्रक्रिया जटिल एवं सबके सामर्थ्य की नहीं है, कोई उपाय ? श्राद्ध कब से प्रारंभ होता है ? प्रथम श्राद्ध किसका होता है ? श्राद्ध, कृष्ण पक्ष में ही क्यों किया जाता है श्राद्ध किन२ शहरों में  किया जा सकता है ? क्या गया श्राद्ध सर्वोपरि है ? तिथि अमावस्या क्या है ?श्राद्द कार्य ,में इसका महत्व क्यों? कितने प्रकार के   श्राद्ध होते   हैं वर्ष में   कितने अवसर श्राद्ध के होते हैं? कब  श्राद्ध किया जाना...

गणेश विसृजन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि

28 सितंबर गणेश विसर्जन मुहूर्त आवश्यक मन्त्र एवं विधि किसी भी कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए जिस प्रकार उसका प्रारंभ किया जाता है समापन भी किया जाना उद्देश्य होता है। गणेश जी की स्थापना पार्थिव पार्थिव (मिटटीएवं जल   तत्व निर्मित)     स्वरूप में करने के पश्चात दिनांक 23 को उस पार्थिव स्वरूप का विसर्जन किया जाना ज्योतिष के आधार पर सुयोग है। किसी कार्य करने के पश्चात उसके परिणाम शुभ , सुखद , हर्षद एवं सफलता प्रदायक हो यह एक सामान्य उद्देश्य होता है।किसी भी प्रकार की बाधा व्यवधान या अनिश्ट ना हो। ज्योतिष के आधार पर लग्न को श्रेष्ठता प्रदान की गई है | होरा मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना गया है।     गणेश जी का संबंध बुधवार दिन अथवा बुद्धि से ज्ञान से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थियों प्रतियोगियों एवं बुद्धि एवं ज्ञान में रूचि है , ऐसे लोगों के लिए बुध की होरा श्रेष्ठ होगी तथा उच्च पद , गरिमा , गुरुता , बड़प्पन , ज्ञान , निर्णय दक्षता में वृद्धि के लिए गुरु की हो रहा श्रेष्ठ होगी | इसके साथ ही जल में विसर्जन कार्य होता है अतः चंद्र की होरा सामा...

गणेश भगवान - पूजा मंत्र, आरती एवं विधि

सिद्धिविनायक विघ्नेश्वर गणेश भगवान की आरती। आरती  जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।  माता जा की पार्वती ,पिता महादेवा । एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।   मस्तक सिंदूर सोहे मूसे की सवारी | जय गणेश जय गणेश देवा।  अंधन को आँख  देत, कोढ़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । जय गणेश जय गणेश देवा।   हार चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े मेवा । लड्डूअन का  भोग लगे संत करें सेवा।   जय गणेश जय गणेश देवा।   दीनन की लाज रखो ,शम्भू पत्र वारो।   मनोरथ को पूरा करो।  जाए बलिहारी।   जय गणेश जय गणेश देवा। आहुति मंत्र -  ॐ अंगारकाय नमः श्री 108 आहूतियां देना विशेष शुभ होता है इसमें शुद्ध घी ही दुर्वा एवं काले तिल का विशेष महत्व है। अग्नि पुराण के अनुसार गायत्री-      मंत्र ओम महोत काय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्। गणेश पूजन की सामग्री एक चौकिया पाटे  का प्रयोग करें । लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र उसपर बिछाएं। चावलों से 8पत्ती वाला कमल पुष्प स्वरूप बनाएं। गणेश पूजा में नार...

श्राद्ध रहस्य - श्राद्ध क्यों करे ? कब श्राद्ध नहीं करे ? पिंड रहित श्राद्ध ?

श्राद्ध रहस्य - क्यों करे , न करे ? पिंड रहित , महालय ? किसी भी कर्म का पूर्ण फल विधि सहित करने पर ही मिलता है | * श्राद्ध में गाय का ही दूध प्रयोग करे |( विष्णु पुराण ) | श्राद्ध भोजन में तिल अवश्य प्रयोग करे | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि - श्राद्ध अपरिहार्य - अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष तक पितर अत्यंत अपेक्षा से कष्ट की   स्थिति में जल , तिल की अपनी संतान से , प्रतिदिन आशा रखते है | अन्यथा दुखी होकर श्राप देकर चले जाते हैं | श्राद्ध अपरिहार्य है क्योकि इसको नहीं करने से पीढ़ी दर पीढ़ी संतान मंद बुद्धि , दिव्यांगता .मानसिक रोग होते है | हेमाद्रि ग्रन्थ - आषाढ़ माह पूर्णिमा से /कन्या के सूर्य के समय एक दिन भी श्राद्ध कोई करता है तो , पितर एक वर्ष तक संतुष्ट/तृप्त रहते हैं | ( भद्र कृष्ण दूज को भरणी नक्षत्र , तृतीया को कृत्तिका नक्षत्र   या षष्ठी को रोहणी नक्षत्र या व्यतिपात मंगलवार को हो ये पिता को प्रिय योग है इस दिन व्रत , सूर्य पूजा , गौ दान गौ -दान श्रेष्ठ | - श्राद्ध का गया तुल्य फल- पितृपक्ष में मघा सूर्य की अष्टमी य त्रयोदशी को मघा नक्षत्र पर चंद्र ...

विवाह बाधा और परीक्षा में सफलता के लिए दुर्गा पूजा

विवाह में विलंब विवाह के लिए कात्यायनी पूजन । 10 oct - 18 oct विवाह में विलंब - षष्ठी - कात्यायनी पूजन । वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए - दुर्गतिहारणी मां कात्यायनी की शरण लीजिये | प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के समय , संकल्प में अपना नाम गोत्र स्थान बोलने के पश्चात् अपने विवाह की याचना , प्रार्थना कीजिये | वैवाहिक सुखद जीवन अथवा विवाह बिलम्ब   या बाधा को समाप्त करने के लिए प्रति दिन प्रातः सूर्योदय से प्रथम घंटे में या दोपहर ११ . ४० से १२ . ४० बजे के मध्य , कात्ययानी देवी का मन्त्र जाप करिये | १०८बार | उत्तर दिशा में मुँह हो , लाल वस्त्र हो जाप के समय | दीपक मौली या कलावे की वर्तिका हो | वर्तिका उत्तर दिशा की और हो | गाय का शुद्ध घी श्रेष्ठ अथवा तिल ( बाधा नाशक + महुआ ( सौभाग्य ) तैल मिला कर प्रयोग करे मां भागवती की कृपा से पूर्वजन्म जनितआपके दुर्योग एवं   व्यवधान समाप्त हो एवं   आपकी मनोकामना पूरी हो ऐसी शुभ कामना सहित || षष्ठी के दिन विशेष रूप से कात्यायनी के मन्त्र का २८ आहुति / १०८ आहुति हवन कर...

कलश पर नारियल रखने की शास्त्रोक्त विधि क्या है जानिए

हमे श्रद्धा विश्वास समर्पित प्रयास करने के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिलते हैं , क्योकि हिन्दू धर्म श्रेष्ठ कोटी का विज्ञान सम्मत है ।इसकी प्रक्रिया , विधि या तकनीक का पालन अनुसरण परमावश्यक है । नारियल का अधिकाधिक प्रयोग पुजा अर्चना मे होता है।नारियल रखने की विधि सुविधा की दृष्टि से प्रचलित होगई॥ मेरे ज्ञान  मे कलश मे उल्टा सीधा नारियल फसाकर रखने की विधि का प्रमाण अब तक नहीं आया | यदि कोई सुविज्ञ जानकारी रखते हो तो स्वागत है । नारियल को मोटा भाग पूजा करने वाले की ओर होना चाहिए। कलश पर नारियल रखने की प्रमाणिक विधि क्या है ? अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए , उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै प्राची मुखं वित्त्नाश्नाय , तस्माच्छुभम सम्मुख नारिकेलम अधोमुखम शत्रु विवर्धनाए कलश पर - नारियल का बड़ा हिस्सा नीचे मुख कर रखा जाए ( पतला हिस्सा पूछ वाला कलश के उपरी भाग पर रखा जाए ) तो उसे शत्रुओं की वृद्धि होती है * ( कार्य सफलता में बाधाएं आती है संघर्ष , अपयश , चिंता , हानि , सहज हैशत्रु या विरोधी तन , मन धन सर्व दृष्टि से घातक होते है ) उर्ध्वस्य वक्त्रं बहुरोग वृद्ध्यै कलश ...