भविष्य 29 अप्रैल 19:57:01 से 2 मई 2020,समय-01:03:39
ज्योतिष शिरोमणि - पण्डित वी के
तिवारी (9424446706,
jyotish9999@gmail.com
ज्योतिष उपाधि : वाचस्पति, भूषण, महर्षि, शिरोमणि, मनीषी, रत्नाकर, मार्तण्ड, महर्षि वेदव्यास1(1990 तक),
विशेषज्ञता :(1976 से) वास्तु, जन्म
कुण्डली, मुहूर्त, रत्न परामर्श, हस्तरेखा, पंचांग संपादक |
मेष राशि
Less efforts better solution- शारीरिक
मानसिक कम से कम सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण
कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा | पूर्ण मनोयोग से धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर
नियंत्रण रखिए |स्वास्थ्य
से सम्बन्धित कुछ नकारात्मक परिणामों का सूचक है । अत: स्वयं का व परिवार के
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना व सावधानी बरतना आवश्यक है । हो सकता है कि आपको
पेट की गड़बड़ी व छाती में बैचेनी जैसी समस्याएँ झेलनी पड़े । स्वास्थ्य में
गिरावट चिन्ता का विषय बन सकता है । परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी का
स्वास्थ्य चिन्ता का कारण बन सकता है ।
मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति सशंकित रह सकते
हैं । आप विषाद, व्यर्थ का भय व मानसिक
संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें । अपने आत्मविश्वास पर उस समय विशेष रुप से
भरोसा रखें । एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने
में सतर्कता बरतनी है क्योंकि इसमें परस्पर शत्रुता पनप सकती है । अनियंत्रित
क्रोध पर अंकुश रखें और ऐसी हर बात से दूर रहें जो इसका कारण बने ।
वृष राशि
समय धन
की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है । बकाया राशि की प्राप्ति, धन की प्राप्ति तथा कार्य के फलस्वरुप आर्थिक लाभ की
आप आशा कर सकते हैं । घर के लिए भी यह समय
सुख से परिपूर्ण है । आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र अन्तरंग
शारीरिक सम्पर्क मिल सकता है । आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया
गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । यदि
आप पुरुष हैं स्त्री मित्र और स्त्री हैं तो पुरुष बनेंगे और उनके साथ अच्छा समय
व्यतीत होगा ।
मिथुन राशि
विशेष रुप से धन की हानि दर्शाता है ।
अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें । आपके सम्मान के लिए ये अत्यंत नाजुक दौर है
। अपना सम्मान व प्रतिष्ठा बचाए रखें क्योंकि तनिक सी भी असावधानी इन्हें ठेस
पहुँचा सकती है । कार्यालय में बाधाएं आ
सकती हैं परन्तु आप अविचलित रहें क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी । विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलता है चाहे आप थकान ही महसूस
क्यों ना करें । शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, विशेष रुप से आँखों की समस्या हो सकती है । मानसिक रुप से भी सदा की भाँति
उत्फुल्ल न रहकर असंतोष अनुभव करेंगे । इस समय आँखों पर विशेष ध्यान दें व सतर्कता
बरतें । इन दिनों आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा जैसा हमेशा लगता है । बस,
जीवन में एक असंतोष सा छाया रहेगा । विशेष ध्यातव्य दिनांक –29 राजनेता,
सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक , या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कर्क राशि
आपके जीवन में प्रत्यक्ष रुप से सकारात्मक
परिवर्तन आएगा । आपको शारीरिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय
सर्वोत्तम मित्र व परिचित निश्चित रुप से मिलेंगे । आपके दाम्पत्य जीवन में भी आम
दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा । दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम
में वृद्धि की आशा कर सकते हैं । इसके
अतिरिक्त सौभाग्य, सुख व उच्चतम सम्मान इस अवधि की विशेषता
है । यह समय आपके व आपके परिवार के लिए
रोगों से मुक्त रहने का है । कोई शारीरिक व्याधि आपके पास नहीं फटकेगी । जीवन में शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान
करेगा । आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय
है । पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति तथा कार्य में
उन्नति भी हो सकती है । विशेष ध्यातव्य दिनांक –29 राजनेता,
सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य
का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक , या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
सिंह राशि
Try to
avoid -“यात्रा, व्यय,विवाद,जोखिम के कार्य एवं मीटिंग,परामर्श लंबित स्थगित रखिए या अतिरिक्त
सूझबूझ से समय निकालिए |आर्थिक
दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है । खर्चे बढ़ेंगे । अपव्यय से बचें ।
अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें क्योंकि संभव है आपको
मनवांछित फल न मिले । स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । इस काल में
आँखों में कोई संक्रमण हो सकता है अत: आँखों का विशेष ध्यान रखें । मानसिक रुप से
आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं । आप अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से
व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा आवेश में न आएँ । अपनी योजनाओं को
क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें
क्योंकि संभव है आप अपने पद का लाभ उठाकर कोई अन्यायपूर्ण कार्य कर बैठें
। घर पर भी सावधान रहें, ऐसा न हो कि सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता हो
जाए । AVOID-दिनांक-,1। 30 प्रशासकीय,योजना, के वर्ग को ,यात्रा,निर्णय,नए कार्य का
शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक ,कर्मचारी अधिकारी से विचार-विमर्श, जन संपर्क या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कन्या राशि Lucky days-समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं | इस माह इतना अनुकूल समय
न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे
मिलेगा |
प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल
होगा | यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित
करने में सहायक होगा । धनराशि भी प्राप्त हो सकती है । व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक
है । परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर
पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं । विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण
संभावना है । यदि आप अविवाहित हैं और विवाह हेतु उपयुक्त आयु के हैं तो आपको आदर्श
साथी मिलने के पूर्ण अवसर हैं । स्वास्थ्य
उत्तम रहेगा व इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे ।
तुला
Golden days - माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक ,बिना समय का
अपव्यय कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए |
जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित
समझिए ,फिर अनेवाले 25 दिन तक निर्णय या कार्य श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम समय नहीं
मिलेगा | यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है । यदि आप कुछ
नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित
है । इस काल के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे
। यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है
। आप सत्ता में अधिकारी के पद पर आसीन हो सकते हैं तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर
सकते हैं । इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी । स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा ।
इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की
संभावना है ।
वृश्चिक
विशेष 9-विघ्न,भाग्य बाधा ,कष्ट,स्वागत करने
को आतुर हें |दो दिन ओर अपनी भावनाओ
पर नियंत्रण रखिए, आपके प्रयासो
को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं | स्वर्णिम आभा का
सूर्योदय होने ही वाला है |पेट की गड़बड़ अथवा छाती का कष्ट हो सकता है अत: स्वास्थ्य पर विशेष
ध्यान दें ।। मानसिक रुप से आप थकान महसूस
कर सकते हैं । आपको समाज में प्रसिद्धि भी
मिलने की संभावना है । यदि चन्द्रमा क्षीण
है तो दुर्भाग्य आपकी योग्यता एक चुन्नौती दे सकता है क्योंकि घर व धन सम्बन्धी
कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है । धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें क्योंकि आप इसे
गँवा सकते हैं । शत्रुओं पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की
संभावना है । संतान से विवाद अथवा झगड़ा न
करें । व्यर्थ के टकराव में न पड़कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें ।
Avoid-दिनांक 01 (meeting,marketing,investment
,Join,Apply,Decesion,Any risk)यात्रा, आवेदन, महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर, बैठक आहूत, विचार-विमर्श, जन संपर्क , सम्बोधन, सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
धनु
keep your self inactive and mum better solution -प्रत्येक दृष्टि
से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए |किसी भी प्रकार के
जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता |शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है |
यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व
बाधाओं का द्योतक है । आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है एवम् लाभप्रद व अच्छे
कार्यों को बन्द करने की भी संभावना है । अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय
में मधुर सम्बन्ध रखें । उनसे किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें । स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है
। व्यर्थ की चिन्ता व भय को पास न फटकने दें क्योंकि इनसे मानसिक तनाव उत्पन्न हो
सकता है । Avoid-दिनांक 01 (meeting,marketing,investment
,Join,Apply,Decesion,Any risk)यात्रा, आवेदन, महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर, बैठक आहूत, विचार-विमर्श, जन संपर्क , सम्बोधन, सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
मकर
आर्थिक
दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है । आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यही
उचित समय है । यह खगोलीय गति सम्मान, सांसारिक सुख व सुस्वादु भोजन का आनन्द मिलने का सूचक है । यह अवधि आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में
भी सहायक होगी । इसके अतिरिक्त नए मित्र, विशेषकर विपरीत
लिंग वाले मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है । दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और
आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे । संतान आपके जीवन के
सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति
अनुभव करेंगे । इस अवधि को कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है । AVOID-दिनांक- 30 प्रशासकीय,योजना, के वर्ग को ,यात्रा,निर्णय,नए कार्य का
शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक ,कर्मचारी अधिकारी से विचार-विमर्श, जन संपर्क या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
कुम्भ
उदर कष्ट संभव है | रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल
संभावनाएं है | शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर
है | विवादास्पद प्रकरणों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही
मिलेंगे |यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है
क्योंकि आप सफल हो सकते हैं । यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान
पाने का हो सकता है । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप नीरोग काया का
आनन्द उठाएँगे । कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे । AVOID-दिनांक- 30 प्रशासकीय,योजना, के वर्ग को ,यात्रा,निर्णय,नए कार्य का
शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक ,कर्मचारी अधिकारी से विचार-विमर्श, जन संपर्क या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
मीन
अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के
कारण आप मानसिक रुप से अशांत रहेंगे । आपके मित्रों को मनचाही सराहना मिलेगी, और इस सबसे आप और भी त्रस्त होंगे । वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है
। धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें ।
स्वास्थ्य की ओ सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । आप पेट की
समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं । Avoid-दिनांक 01 (meeting,marketing,investment
,Join,Apply,Decesion,Any risk)यात्रा, आवेदन, महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर, बैठक आहूत, विचार-विमर्श, जन संपर्क , सम्बोधन, सुझाव , उद्घोषणा
आदि स्थगित रखना उचित होगा |
*****************************************************
समस्या आने से पूर्व ही शिथिली करण |समस्या आपकी समाधान
हमारे |
।-LiFe-Gita- Do’s &Dont’s-To protect unseen dashes
कौनसी वस्तु,रंग,दिन रत्न,अशुभ है यह जान कर आपअनेक अनेवाली समस्याओं
से आपदा विपदा से बच सकते हैं
A.Know Yours-Lucky -Days Night, Color, Period, आजीवन कौनसे माह सफलता विफलता के रहेंगे आदि |
B-दान -क्या ,किसको,किस दिनांक को करे ? (कोई दान आपकी समस्या भी बढ़ा सकता है इसलिए क्या ओर क्यो दान करे ज्ञात
होना जरूरी है )
C-कौन2 से देवता, मंत्र ,आपके कुल के देवता,
सर्प,ज्योतर्लिंग,अप्सरा,ऋषि कौन हें एवं उनके मंत्र क्या है
किस अक्षर से प्रारम्भ देवता नाम तथा मंत्र अशुभ है ओर
किस अक्षर से प्रारम्भ शीघ्र फल देगा ?यह जानना आवश्यक है |
, 4--Compability
-Match Methood ।कुंडली मिलान
की श्रेष्ठ विधि | अष्टकूट के 8 पॉइंट के स्थान पर 31
पॉइंट ओर 36 गुण के स्थान पर 108 गुण से कुंडली मिलवाए
first time in astrology world।
Avoid risk-while you may get-
New effective,
micro systemCompability -Match Method-
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें