सुर्य की और मुह कर-
प्रात:,मध्य दिन एवं सायन काल-
आवाहन मन्त्र-
ह्रीं हंस ओं घृणि सुर्यआदित्य: ।
अर्ध्य मन्त्र-ओम घृणि: सुर्य आदित्योम ।
सम्मोहन तंत्र-
अर्ध्य मन्त्र-ह्रीम हंस:।
गायत्री मन्त्र-(इष्ट देव को जल अंजलि 3बार ,सुर्य मंडल मे ध्यान कर)-
ओम सूर्य मंडल स्थायै नित्य चैतन्य उदितायै (इष्ट देव का नाम) देवतायै नम:।
सूर्य गायत्री-
ओम आदित्याय विद्महे,भास्कराय धीमहि,तंंन्न: भानु प्रचोदयात ।परोराजसे सावदोम ।
श्रेष्ठ-ओम् खखोल्काय नम:।
अर्पण/दान-
गाय,लाल पुष्प,तिल की गाय,।माचिस ।
बलि काले तिल के बकरे की , सूर्यदेव कोअर्पण एवं प्रसाद ग्रहण।
*किसी भी अपने इष्ट देव की पूजा का या मंत्र का शीघ्र श्रेष्ठ फल प्राप्त करने के लिए सूर्य मंडल में अपने इष्ट देव का ध्यान करिए उसके उपरांत उनसे संबंधित प्रसाद अपने इष्ट देव से संबंधित मंत्र पढ़ेंगे तो शीघ्र सिद्धि सफलता प्राप्त होगी क्योंकि गायत्री सूर्य की शक्ति से संबंधित है
*गायत्री मंत्र आप अपने कार्य प्रकृति के आधार पर भी कर सकते हैं जैसे प्रवचन ज्ञान अनुष्ठान पूजा करते समय ओम" प्रणव लगाकर गायत्री मंत्र पढ़ना चाहिए ।
सुरक्षा से संबंधित कार्य वालो को "श्री "लगाने के पश्चात गायत्री मंत्र पढ़ना चाहिए ।
व्यापारी वर्ग को "ऐम " प्रारंभ में बोलकर गायत्री मंत्र पढ़ना चाहिए।
* गायत्री मंत्र जाति के आधार पर भी पढ़ सकते हैं ब्राह्मणों को' ओम ;क्षत्रिय वर्ग को -श्री; वैश्य वर्ग को-" ऐम " प्रारंभ में लगाकर गायत्री मंत्र पढ़ना शीघ्र फलदाई होता है।
*वर्जित-
सुर्य व्रत या रविवार या सुर्य पूजा के कारण अदरक,तैल,नमक भोजन मे शामिल नही करे ।(अतिआवश्यक होने पर सेंधा नमक प्रयोग)।
*रोग नाशक नाम स्मरण-
तपन ,तापन ,,कर्ता,हर्ता, महेश्वर ,लोक साक्षी, त्रिलोकेश ,दिवाकर ,अग्नि गर्भ ,महाविप्र, सप्त अश्व वाहन, पद्महस्त, तमोभेदी, ऋज,यजुर्वेद,सामग,कालपी ,पुंडरीक, मूल स्थान ,भावित ।इन नामों के स्मरण से रोग नष्ट होता है।
अनिष्ट से सुरक्षा हेतू -
ओं ह्रां ह्रीं स: सुर्याय नम: ।
द्वादश नाम-(आदित्य हृदय स्त्रोत)
आदित्य : प्रथमम नाम ,द्वितीयम दिवाकर:।
तृतीयम भास्कर :, पप्रोक्तम चतुर्थम तू प्रभाकर: ,
पंचमम तू सहस्त्रांशु : , षष्ठं त्रिलोक लोचन:,
सप्तम हरिद अश्व च अष्टमं च विभावसु:
नवम्ं दिनकर:,प्रोक्तं दशमं द्वादश आत्मक:।
एकदशं त्र्योमूर्ति ,द्वादशम सुर्यं एव विचार।
पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी
Wah bahoot khoob kahi... Jankari ke liye aabhar
जवाब देंहटाएं