19 सित, राशि-भविष्य एवं उपाय (वैदिक,पौराणिक एवं जैन मन्त्र सहित ) Articles That Help You Prioritize Work Today & may help whether to do or not to do important work.
विक्रम संवत- 2079, -सूर्य दक्षिणायण,चातुर्मास;
अश्वनी कृष्ण पक्ष
तिथि अष्टमी 18:11तक , आर्द्रा 19:01 तक , मिथुन राशि -चंद्र;-
कार्य का शुभ समय- व्यतिपात अशुभ योग ,
व्रत,पर्व-कालाष्टमी
श्राद्ध नवमी तिथि का एवं सौभाग्यवती स्त्री श्राद्ध ,
हवन ,यज्ञ प्रारंभ मुहूर्त (दुर्गा जी का छोड़ कर )
(हवन चाहे जब प्रारम्भ नहीं करना चाहिये अशुभ प्रभाव भी होते है .)
19 - अच्छा मुहूर्त नहीं है.
रूद्र अभिषेक-(संध्या उपरांत पूजा श्रेष्ठ)
स्वयंभू ,ज्योतिर्लिंग एवं नर्मदेश्वर शिवलिंग के अभिषेक की वर्जना नहीं परन्तु
अन्य शिवलिंग का अभिषेक मुहूर्त आज दिन-15:11 बजे तक ही शुभ फलप्रद है .
- दैनिक राशिफल (Daily Horoscope)
जन्म राशी शुभ होने पर किये जाने वाले कार्य-
अनुष्ठान,पूजा,दान,निर्णय,महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर ,मीटिंग,
,मंत्रणा,जन सम्पर्क, चिकित्सा, जोखिम कार्य.आवेदन.,लेख आदि
मेष राशि (Aries) – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ.
आर्थिक एवं पारिवारिक पक्ष के सुख मे कमी होगी। कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं। आप अविचलित रहें क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी। विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे। आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा। दिन में असंतोष एवं उदासीनता का प्रभाव रहेगा।विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
वृष राशि (Taurus) – ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो.
नए समाचार या प्रिय आत्मीय परचित से मिलन, तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी। आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है। जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा। भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं। आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है। पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति होगी। कार्य में उन्नति भी हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini) – का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह.
“यात्रा, व्यय, विवाद, जोखिम के कार्य एवं मीटिंग, परामर्श लंबित स्थगित रखिए या अतिरिक्त सूझबूझ से समय निकालिए। मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं। अकर्मण्यता अथवा ईर्ष्या की भावना से भी त्रस्त हो सकते हैं। अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा आवेश में न आएँ। योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें। घर पर भी सावधान रहें, सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता संभव है।
कर्क राशि (Cancer) – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो.
समग्र दृष्टि से, ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं। इस माह इतना अनुकूल समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे मिलेगा। प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा। मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं। विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है। आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा व इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे। व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है।
सिंह राशि (Leo) – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे.
माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक, बिना समय का अपव्यय कर, अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए। जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे, उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए। आनेवाले कई दिन तक निर्णय या कार्य श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम समय नहीं मिलेगा। आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं। इस समय आप सत्ता में अधिकारी के पद पर आसीन हो सकते हैं तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है।
16:00 बजे तक- विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
कन्या राशि (Virgo) – टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो.
भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा, कष्ट, स्वागत करने को आतुर हैं। अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए। आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं। घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है। धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें। शत्रुओं पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की संभावना है। संतान से विवाद अथवा झगड़ा न करें। व्यर्थ के टकराव में न पड़कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें। मानसिक रुप से आप चिन्ता व अत्यधिक कार्यभार के कारण पीडि़त हो सकते हैं।
तुला राशि (Libra) – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते.
प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए। किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता। शारीरिक कष्ट, यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है। आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है। आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है। वरिष्ठजनो या उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से पृथकता उपयोगी होगी। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है। चिन्ता न करे। परिणाम कुछ नहीं निकलेगा। 15:00 बजे से विशेष-आज यात्रा,निर्णय, नए कार्य का शुभारंभ, महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति, स्थान भ्रमण, सुझाव, उद्घोषणा, मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू.
दाम्पत्य जीवन में सुख समन्वय रहेगा। आपको आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे। संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मन की शान्ति होगी। आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति सुख एवं प्रसन्न्ता अनुभव करेंगे। दिन कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है।
धनु राशि (Sagittarius) – ये, यो, भ, भी, भू, ध, फ, ढ, भे.
रोग या शारीरिक कष्ट संभव है। रोजगार, व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है। शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है। विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे। मित्रों से सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे। कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे। विजयश्री आपके साथ होगी। मनोबल उत्तम रहेगा। विशेष - यात्रा, नए कार्य का शुभारंभ मनोनुकूल मिलना कठिन। 16:00 बजे तक- विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
मकर राशि (Capricorn) – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी.
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है। आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है। विशेष सावधान रहें। कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो। 15:00 बजे से विशेष-आज यात्रा,निर्णय, नए कार्य का शुभारंभ, महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति, स्थान भ्रमण, सुझाव, उद्घोषणा, मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा।
कुंभ राशि (Aquarius)– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द.
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे। पूर्ण मनोयोग, धैर्य, शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए। सक्रियता, विनियोजन, विपणन, लेनदेन, महत्वपूर्ण कार्य लंबित/स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा। आप विषाद, व्यर्थ का भय व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास पर उस समय विशेष रुप से भरोसा रखें। अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए रखें। आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है। खर्चे बढ़ सकते हैं। यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है क्योंकि उनके द्वारा परस्पर शत्रुता पनप सकती है। अनियंत्रित क्रोध पर अंकुश रखें। 16:00 बजे तक- विशेष-महत्वपूर्ण कार्य,उपदेश एवं यात्रा के अपेक्षित परिणाम की सम्भावना अल्प है।
मीन राशि (Pisces) – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची.
विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी। घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है। आपको रुचि पूर्ण उत्तम भोजन, वस्त्र सुख योग है। आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति निराकृत होगी। lआज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा। मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा। मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। विजय पथ के पथिक होंगे आप।
*******************
सफलता के लिए – नक्षत्र कृत अरिष्ट नाशक मंत्र
पौराणिक मंत्र :श्वेतवर्ण
आकृतीः सोमो व्दिभुजो वर दण्ड भृत्l
दशाश्व रथमारूढो मृगशिर्षोस्तु मे मुदेll
नक्षत्र देवता मंत्र :-अ) ॐ चंद्रमसे नमःlआ) ॐ सोमाय नमःl
नक्षत्र मंत्र :- ॐ मृगशीर्षाय नमःl ॐ चन्द्रमसे नम:। आरोग्य वर्धक।
वेद मंत्र :ॐ सोमधेनु गवं सोमा अवन्तुमाशु गवं सोमोवीर: कर्मणयन्ददाति
यदत्यविदध्य गवं सभेयम्पितृ श्रवणयोम।
********************
भाद्रपद माह
प्रयोग ना करें- दही,उड़द ,मसूर, चना ,परवल ,लौकी ,भिंडी ,करेला ,बैंगन ,फ्राई अरबी, जिमीकंद कुंदरु ,ककड़ी ,नया आलू ,गाजर ,मूली ,चुकंदर ,फूल गोभी ,पत्ता गोभी ,पालक ,तरबूज, खरबूजा, पपीता पोदीना, हरी मिर्च ,हरा धनिया ,अदरक ,इमली ,जावित्री ,मूंगफली का तेल ,रिफाइंड तेल, श्रीखंड दही लस्सी ,गन्ना ,काजू ,पिस्ता
By renowned astrologer VK Tiwari –(since 1972) – -Vastu, Horoscope, Palmistry, Numerology.
(Many honorary degrees from 1976-1990) (85+ebooks,3 books+poems-published, aired; Navneet Hindi Digest - Bharatiya Vidya Bhavan Mumbai - Bhavishya Phal Monthly - 1980 to 2000)
Contact
- Horoscope creation, Disease, Lucky gem, Job, Career.
- Kundli Matching Not only from Nakshatra but from 09 planets, 05 Nadi Siddhanta, D9, Nakshatra Charan at 30 point. Detailed horoscope matching in 08 Kundli matching - Best method - Matching horoscope with 30 codes, 05 Nadi. 09 Planets & their stars – Nadi dosha, Mangal dosha, - of exception *
1- What is the subject of education? Career? Job.
2-Lifelong Success Tips –Do’s & Don’ts-Lucky-Day, Colors, Month, Name, City, Institute, Apartment, Direction,Cocahing name ,Tutor name
jyotish9999@gmail.com-9424446706- Bangaluru
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें