26 अगस्त राशिफल एवं उपाय
संवत 2077,भाद्र शुक्ल अष्टमी तिथि,दिन
बुधवार ,नक्षत्र प्रातः अनुराधा |
व्रत पर्व- राधा अष्टमी,गौरी
पूजा,मासिक दुर्गा अष्टमी |
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के लिए क्या
उपाय करें?
-सौभाग्य वृद्धि के लिए -पानी मे नदी या तीर्थ जल,चावल,मोती
शहद, जायफल ,पिपरामुल ,नदी या तीर्थ जल; मिला कर स्नान करे ||
-तनाव मुक्ति, कष्ट
एवं हानि रोकने के लिए क्या दान करना चाहिए?
मूंग ,हरा वस्त्र ,हरी चूड़ी,पालक ,फल कपूर दान करे |
दान -कन्या,व्यापारी, किन्नर को दे |
कौन सा मंत्र पढ़ें, जिससे आज का दिन मंगलमय हो ?
- ओम
सौम्यरूपाय विद्महे बाणेशाय धीमहि तन्नो
बुध प्रचोदयात् ।
ॐ ब्रां
ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ॥
श्री विमलनाथ या
श्री मल्लिनाथ भगवान का स्मरण करे-
ॐ ह्रीं णमो उवज्झायाणं |
ॐ ह्रीं बुधग्रह अरिष्ट निवारक-श्री मल्लिनाथ जिनेन्द्राय नम:
सर्व शांतिं कुरुकुरु स्वाहा।
-भाग्योदय के लिए यह खाएं-न खाएं
-आरोग्य के लिए आज क्या नहीं खाएं ?
-–परवल न खाएं |
- भाग्योदय
के लिए क्या खाये?
घर से प्रस्थान करते समय कछ दूध,अनार खाएं।
मेष राशि प्रत्येक क्षेत्र में कुछ बाधाएं
उपस्थित होंगी। किसी भी प्रकार का जोखिम लेना हानि प्रद सिद्ध हो सकता
है। व्यापार में लाभ की संभावना कम है। यात्रा में कष्ट अतः वाहन चालन
आदि में सावधानी लाभदायक सिद्ध होगी।
जनप्रतिनिधियों के लिए उत्तम दिन नहीं है। सुख में वृद्धि होगी ।विवाह से
संबंधित कार्य की प्रगति संतोषप्रद रहेगी। रोजगार में लाभ अपेक्षित होगा। राजनेताओं के
लिए उत्तम दिन है। यात्रा का उद्देश्य पूर्ण होना कठिन
है। नए कार्य में प्रगति होगी। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी।
जनप्रतिनिधियों के लिए सफलता का दिन है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा
परंतु पेट से संबंधित कष्ट की संभावना बनी रहेगी। यात्रा का उद्देश्य
पूर्ण होगा । विरोधियों के विरुद्ध कार्रवाई का
उचित दिन है ।कनिष्ठ वर्ग के लिए आप करवाई कर सकते हैं। मनोबल ऊंचा रहेगा। सहयोग कठिन है। या वे आपके इच्छा के
अनुकूल कार्य परिणाम नहीं दे सकेंगे। परिवार के सदस्यों
के कारण जनता एवं सुख बाधा की स्थिति बन सकती है। संतान
पक्ष से भी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। सामान्य रूप से
दैनिक कार्यों में रोजगार एवं व्यापार में सफलता मिलेगी। कोई
महत्वपूर्ण कार्य या दिन नहीं कहा जा सकेगा। परंतु महत्वपूर्ण दिन नहीं कहा जा
सकेगा ।प्रयासों के परिणाम विलंब से ही सही परंतु आपके पक्ष
में आएंगे। आर्थिक संकट या खर्च के योग प्रबल बन सकते हैं।
वाद विवाद को टालना उचित होगा। नए कार्य हाथ में नहीं लें ।वरिष्ठ एवं कनिष्ठ
वर्ग से अपेक्षित सहयोग की संभावना कम है। जनप्रतिनिधियों के लिए दिन प्रतिकूल
शारीरिक मानसिक दृष्टि से रहेगा। पक्ष में रहेंगे। वाद विवाद से बचने
का प्रयास करें। किसी को कोई सलाह देने के स्थान पर स्वयं कार्य
निष्पादन करना उत्तम रहेगा। कार्य सफलता के योग हैं। शुभ समाचार
मिलने की संभावना है। आपके किए गए कार्यों के अच्छे
परिणाम आज प्राप्त हो सकते हैं। किसी भी कार्य को करने से पीछे नहीं
हटे क्योंकि समय आपके पक्ष में है। राजनेता एवं सामाजिक
कार्यकर्ताओं के लिए उत्तम दिन है। महिलाओं के लिए उपयोगी दिन सिद्ध
नहीं होगा। किसी को कोई परामर्श देना व्यर्थ
रहेगा। मार्केटिंग शॉपिंग नहीं करना आपके हित में रहेगा। आवश्यक कामों
में ही रुचि लें। जनप्रतिनिधियों के लिए कष्टकारी दिन है। सफलता की
संभावनाएं बहुत कम है । यात्रा एवं भागदौड़ या कार्य की
अधिकता रहेगी ।महिलाओं के लिए सुविधा में कमी का विशेष दिन है ।आकस्मिक
कार्य की अधिकता भी हो सकती है। आर्थिक स्थिति कमजोर
रहेगी। को महत्व देकर शीघ्र निष्पादन करना
आपके लिए लाभदाई रहेगा। किसी भी प्रकार कोई काम कल पर टालना उचित नहीं
होगा । आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी ।नए
निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे । सफलता के योग उत्तम है। प्रसन्नता
का वातावरण रहेगा। आमोद प्रमोद पर व्यय हो सकता है। की आशा अपने इच्छा के अनुकूल संपन्न
होने की ना रखें । किसी भी प्रकार की जोखिम मै या नए
कार्य या मार्केटिंग शॉपिंग अथवा किसी को परामर्श देना लाभदायक
सिद्ध नहीं होगा। व्यर्थ किसी के विवाद में ना पड़े।
कार्य की सफलता संदिग्ध है आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी
।व्यापारिक लाभ रहेगा। रोजगार में अनुकूल स्थितियां बनी रहेंगी। एवं संतान पक्ष से चिंता कर परेशानी
रहेगी। विद्या प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता की संभावनाएं
कम है। प्रत्येक कार्य को सूझ बुझ एवं विचार उपरांत करना उचित होगा ।न्याय निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे ।बड़ों के आशीर्वाद से
किए गए उपरोक्त कार्य पूर्ण होंगे अथवा बड़ों से विवाद की स्थिति या
उनसे अप्रसन्नता का उपहार मिल सकता है ।आर्थिक स्थिति सामान्य
रहेगी ।व्यापारिक लाभ रहेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें