धनतेरस :लक्ष्मी जी की प्रिय वस्तु क्या 2 ख़रीदे ? आरोग्य देव मन्त्र विष्णुस्वरूप का मन्त्र | (संकलित) 25 अक्टूबर
धन तेरस /त्रयोदशी 25अक्तूबर 2019
शुभ समय- किसी कार्य के लिये अनुकूल समय-;
ब्रह्म मुहूर्त-4:45-5:30 स्नान शुभ.8:35
पूजा समय -19.15-20:15 ;
अभिजीत-11:45-12:20.
गोधुली बेला-17:40-18:0035
लग्न-08:10-10:10वृश्चिक;12:31-14:00 मकर;१४:१७-१४:५४:कुम्भ ;18:40-19:00;23:13-03:25
अशुभ समय-
राहू काल-10:39-12:00; गुलिक शनि-07:47-09:13: यमघंट-14:55-18:35
:
समुन्द्र मंथन के समय कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरि 3-का जन्म हुआ . . धन्वन्तरि को देवताओं का चिकित्सक है.धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस है.
आरोग्य रहने के लिए धन्वंतरि देव की पूजा धनतेरस को करना चाहिए |
ॐ धन्वंतराये नमः॥
आरोग्य प्राप्ति हेतु धन्वंतरि देव का पौराणिक मंत्र
ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये:
अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय
त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप
श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥
धन्वंतरि स्तोत्र :
ॐ शंखं चक्रं जलौकां दधदमृतघटं चारुदोर्भिश्चतुर्मिः।
सूक्ष्मस्वच्छातिहृद्यांशुक परिविलसन्मौलिमंभोजनेत्रम॥
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम।
वन्दे धन्वंतरिं तं निखिलगदवनप्रौढदावाग्निलीलम॥
-सुदर्शन वासुदेव धन्वंतरि हैं, जो अमृत कलश लिए , सर्व भयनाशक , सर्व रोग नाशक, तीनों लोकों के स्वामी ,लोकों केनिर्वाह करने वाले हैं; उन विष्णु स्वरूप धन्वंतरि को सादर नमन ।
धनतेरस के दिन करें इन वस्तुओं की खरीदारी:
1. पान का पत्ता: धनतेरस के दिन पूजा में इस्तेमाल करने के लिए पान का पत्ता जरूर खरीदें. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि पान के पत्ते में देवी देवताओं का वास होता है. ऐसे में इस दिन पान के पत्ते की खरीदारी करना शुभ होता है.
2. सुपारी: धनतेरस के दिन सुपारी की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है. इस दिन पूजा में इस्तेमाल की गई सुपारी को अपनी तिजोरी में रखा जाता है. इससे धन में वृद्धि होती है.
3. कपूर: इस दिन कपूर जरूर खरीदें. कपूर की खुशबू और उससे निकलने वाली ऊर्जा से घर की नकारत्मकता समाप्त होती है. यही नहीं कपूर मन को शांत भी करता है. मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर देव और भगवान धनवंतरि की पूजा में इसे विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
4. खील और बताशे: धनतेरस के दिन खील और बताशे जरूर खरीदें. खील और बताशे मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. इस दिन खील बताशे जरूर चढ़ाएं. अगले दिन खील की एक पोटली बनाकर अपने भंडार गृह में रख दें. ऐसी मान्यता है कि घर का भंडार कभी खत्म नहीं होता और मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.
5. धनिया: धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को धनिया भी चढ़ाया जाता है. इस दिन चढ़ाए गए धनिया को दिवाली के अगले दिन बोया जाता है. कहा जाता है कि धनिए का पौधा अगर अच्छा और खिला हुआ निकला है तो इसका अर्थ यह होता है पूरा साल आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.
6. दीया: धनतेरस और दीवाली को रोशनी और प्रकाश का त्योहार कहते हैं. इस दिन दीप खरीदना और दीप दान करना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी के पास एक दीया, मां तुलसी के पास एक, घर की चौखट पर दो और एक यम देव के लिए दीया जलाएं. कहा जाता है कि इससे यमदेव प्रसन्न होते हैं और मृत्यु का भय नहीं होता.
Good very good
जवाब देंहटाएं