–गोमय लक्ष्मी कथा : धन वृद्धि का सिद्ध सरल उपाय (गोमय की लक्ष्मी निर्माण , पूजा धन भंडार भरे ,व्यापर निर्बाध बढे ) ( पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी भोपाल 9424446706, कुंडली मिलान , मुहूर्त , वास्तु) गोमय अर्थात गाय का गोबर ,इससे निर्मित लक्ष्मी तिजोरी में धन की स्थिरता प्रद होती है |वर्ष में सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त दीपावली अर्थात “कार्तिक अमावस्या “ के दिन गोमय ग्रहण कर ,उससे लक्ष्मी जी की आकृति का निर्माण (06इन्च से बड़ी न हो )शुद्ध स्थान पर करना चाहिए | इसको धुप में सूखने दे द्वितीया के दिन लाल वस्त्र में लपेट कर तिजिरी में रखे या पूजा कक्ष में रखकर प्रतिदिन धुप दीप पुष्प से पूजा करे | गोसदन एवं गो पालक की आय का साधन- -गोसदन या गो पालक गोमय की लक्ष्मी सिद्ध मुहूर्त में निर्माण कर धन उपार्जन कर सकते है | कार्तिक अमावस्या का गोमय(गोबर ) अमूल्य अद्भुत प्रभावी धन व्रद्धी एवं लक्ष्मी की कृपा के लिए है | इसको मुहूर्त में एकत्र करे फिर दिए गए मुहूर्त में लक्ष्मी निर्माण कर रंग रोगन ,श्रृंगार कर लक्ष्मी जी को सुखा ले |इसका विक्रय कर धन अर्जन भी कर सकते हैं | धन हानि ,अपव्यय
ज्योतिषी,वास्तु रत्न, हस्तरेखा ,अनुष्ठान,धर्म,व्रत,पर्व, |