आरोग्य एवं दीर्घायु के लिए -   रूप चौदस ,   स्नान , यम तर्पण , दीपक दान   26 th  oct 2019   Pandit V.K Tiwari – Bhopal 9424446706       . * आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का संहार कर , सोलह हजार एक सौ कन्याओं को मुक्त कराया था। इस उपलक्ष्य 7  में उस समय मिट्टी दीपक सजाए गए थे। भगवान कृष्णन दर्शन करना शुभ .    * कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार की अर्द्घ रात्रि में देवी अंजनि के उदर से हनुमान जन्मे थे।   हनुमान की पूजा की जाती है.    * पर्व छोटी दीवाली , नरक चौदस , यमराज की पूजा और नरक पूजा के नाम से प्रसिद्ध है. सूर्योदय से पूर्व अभ्यंसग स्नायन उबटन (सरसो   तैल शानि एवं तिल तैल राहु दोष दूर करता है ) अपामार्ग (पौधा) , चिचिंटा या लट जीरा की पत्तियां जल में डालकर स्नान से , तिल डालकर यमराज को तर्पण दिया जाता है. तिल युक्त जल से स्नान कर यम के निमित्त 3  अंजलि जल अर्पित किया जाता है. तन और मन दोनों की शुद्धि करना जरूरी होता है। यमराज की   कृपा नरक जाने से मुक्ति , पाप नष्ट   हो जाते हैं    ' रूप चौदस ' - शरीर की मलिनता को दूर कर , मन में वि...
ज्योतिषी,वास्तु रत्न, हस्तरेखा ,अनुष्ठान,धर्म,व्रत,पर्व, |