रुद्र अभिषेक कब करे/नहीं करे?किस राशी के लिए विशेष उपयोगी दिनांक ? पूजन, दर्शन, जप नित्य करे,रूद्र अभिषेकश्रावण की शुभ date को कर मनोकामना पूर्ण करे |
रुद्र अभिषेक कब करे/नहीं करे?किस राशी के लिए विशेष उपयोगी दिनांक ? पूजन, दर्शन, जप नित्य करे,रूद्र अभिषेक शुभ दिननक को ही करना चाहिए | (शुभ -अशुभ अमंगलकारी दिनांक सहित ) सनातन धर्म उच्च कोटि का विज्ञानं सम्मत धर्म है जो ग्रहों के परिचालन अवम तारो पर आधारित है \कौनसा काम कब करना चाहिये ?किस मन्त्र ?किस देवता की आराधना करना चाहिए ?समस्यायों के निर्मूलन के लिए श्रेष्ठ यथार्थ परक है | शिव जी का रूद्र अभिषेक कब करना हित वर्धक और कब हानी प्रद हो सकता है ?इसकी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | (शिव पुराण एवं शिव जी से सम्बंधित ग्रन्थ संदर्भ ) शिव पूजा , रुद्रार्चन ,अनुष्ठान या अभिषेक का शुभ अशुभ परिणाम कब किस तिथि क्या में होता है-- शिव /रूद्र पूजा निष्काम पूजा या दर्शन के लिए समय या तिथि का कोई बंधन नहीं परन्तु सकाम या किसी विशेष प्रयोजन की पूर्ति हेतु शिव पूजा के लिए ,शुभ –अशुभ फल (शिव पूरण आदि ग्रन्थ)होते है |तिथि का विशेष महत्व है क्योकि चंद्रमा शिव जी के मस्तक पर विराजित है | उपयुक्त लिंग - स्वर्ण,चांदी,रत्न शिव लिंग,पारद , स्फटिक , नर्मदेश्वर , अथव...