सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दाम्पत्य जीवन बचाए :5 नाड़ी कुंडली मिलान :रहस्य

        दाम्पत्य जीवन कुंडली मिलान वैवाहिक  जीवन दाम्पत्य जीवन कुंडली मिलान वैवाहिक   जीवन आज दांपत्य जीवन दरकने लगा है। दरारें पड़ने लगी है। इसका प्रमुख कारण आत्मनिर्भरता एवं शिक्षा आदि के साथ.साथ वर्तमान पाश्चात्य परिवेश का सामाजिक जीवन में प्रवेश है । आत्म सम्मान एवं अहम की वृद्धि हो चुकी है। सम्मान की भावना दूसरों के प्रति कम हो गई है ।स्वार्थपरता एवं भोग वादी प्रवृत्तियां एवम् संवादएसंचार भी प्रमुख कारण है। 36 गुण अष्टकूट आंशिक अप्रासंगिक. बहुत समय पूर्व लगभग 300 वर्ष पूर्व हुआ अष्टकूट या 36 गुण मिलान की विधि परंपरा में आई थी। तत्कालीन समय में स्थितियां एवं सामाजिक वातावरण तथा कुंडली नहीं मिलाने पर भी संस्कार ,धार्मिक,आर्थिक प्रभाव से जीवन मरण साथ साथ होता रहता था । दांपत्य जीवन टूटता नहीं था ।आज छत्तीस गुण की विधि जिसने भी निर्मित की थी उसने एक अभिनव पहल ज्योतिष के क्षेत्र में दी थी। परंतु खेद है उसके पश्चात किसी ने भी कोई विशेष उल्लेखनीय कार्य विवाह के लिए कुंडली मिलान के संदर्भ में नहीं किया है।   उपलब्धआधार पर ही टीका टिप्पणी एवं अनुभव के आधार पर सभी स्थितिय

26 अगस्त राशिफल एवं उपाय

  26 अगस्त राशिफल एवं उपाय संवत 2077 , भाद्र शुक्ल अष्टमी तिथि , दिन बुधवार , नक्षत्र प्रातः अनुराधा | व्रत पर्व- राधा अष्टमी , गौरी पूजा , मासिक दुर्गा अष्टमी | अनिष्ट नाशक एवं सफलता के लिए क्या उपाय करें ? -सौभाग्य वृद्धि के लिए - पानी मे नदी या तीर्थ जल , चावल , मोती   शहद , जायफल , पिपरामुल , नदी या तीर्थ जल ; मिला कर स्नान करे | |   - तनाव मुक्ति , कष्ट एवं हानि रोकने के लिए क्या दान करना चाहिए ?   मूंग , हरा वस्त्र , हरी चूड़ी , पालक , फल कपूर दान करे |             दान -कन्या , व्यापारी , किन्नर को दे       | कौन सा मंत्र पढ़ें , जिससे आज का दिन मंगलमय हो ? - ओम सौम्यरूपाय विद्महे   बाणेशाय धीमहि तन्नो बुध प्रचोदयात् । ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ॥ श्री विमलनाथ या श्री मल्लिनाथ भगवान का स्मरण करे- ॐ ह्रीं णमो उवज्झायाणं | ॐ ह्रीं बुधग्रह अरिष्ट निवारक-श्री मल्लिनाथ जिनेन्द्राय नम: सर्व शांतिं कुरुकुरु स्वाहा।   -भाग्योदय के लिए यह खाएं-न खाएं - आरोग्य के लिए आज क्या नहीं खाएं ?   -– परवल न खाएं | - भाग्योदय के लिए क्या खाये ?