सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्राप/शाप-योग एवं जीवन में अभाव से ज्ञात करे कौनसा शाप है ,उपाय-कुंडली में

  कुंडली में श्राप/शाप-योग एवं   जीवन में अभाव से ज्ञात करे कौनसा शाप है ,उपाय पूर्व जन्म में किये गए कार्यों के कारण अनेक प्रकार के अशुभ परिणाम इस जन्म में मिलते हैं . पूर्व जन्म के अनुचित कार्य या किसी की आत्मा को कष्ट देने के कारण ये निर्मित होते हैं . -जिन ग्रहों का अशुभ परिणाम से सम्बन्ध हो उनका उपाय करना चाहिए . -ग्रह उपयोगी हो तो उस ग्रह की वस्तु उपयोग   ,भोजन ,वस्त्र रंग में करना चाहिए . - ग्रह अनुपयोगी –अशुभ हो तो उस ग्रह की वस्तु उपयोग   ,भोजन ,वस्त्र रंग में नहीं करना चाहिए .एवं दान करना चाहिए ग्रह के दिन एवं होरा में . संतान हीनता – शॉप अनेक प्रकार के होते हैं सर्वाधिक प्रभावित जीवन संतान हीनता के कारण होता है इसके लिए शॉप का उपाय करना चाहिए   सर्प शाप - * 5 भाव में मेष वृश्चिक राशि में राहु स्थित हो और बुध से उसका संबंध हो ; * सूर्य शनि मंगल राहु पांचवें भाव में हो * संतान कारक गुरु ग्रह का मंगल से संबंधित राहु लग्न में हो और पंचमेश कमजोर या 6 8 12 में हो *पंचमेश राहु के साथ हो शनि पंचम भाव में हो और चंद्र द्वारा देखा जाता हो या चंद्रमा से संबंध हो